शिक्षकों की समस्याएं हल कराने का आश्वासन

शिक्षकों के सम्मेलन में पुरानी पेंशन बहाली तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Mar 2021 08:58 PM (IST) Updated:Sat, 06 Mar 2021 08:58 PM (IST)
शिक्षकों की समस्याएं हल कराने का आश्वासन
शिक्षकों की समस्याएं हल कराने का आश्वासन

बागपत, जेएनएन। शिक्षकों के सम्मेलन में पुरानी पेंशन बहाली तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया गया। आठ मार्च को विद्यालयों में शिक्षकों के शोषण के लिए जारी किए शासनादेश की प्रतियां जलाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार शिक्षकों की समस्याएं टालती आ रही है। अब यदि सरकार नहीं सुनती है, तो बड़ा आंदोलन होगा।

शनिवार को श्री यमुना इंटर कालेज में माध्यमिक शिक्षक संघ के सम्मेलन में मुख्य अतिथि विधान परिषद में शिक्षक दल के नेता सुरेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि अप्रैल 2005 के पूर्व चयनित शिक्षक, जिन्होंने इसके बाद कार्यभार ग्रहण किया था, उन्हें पुरानी पेंशन में सम्मलित करने के निर्णय को सरकार ने निरस्त कर दिया है। इस ओछी हरकत को संगठन एकजुटता से जवाब देगा। बागपत के पदाधिकारी पूरे प्रदेश में नाम रोशन कर रहे हैं। इस जनपद की समस्याओं का पूर्व की भांति ही प्राथमिकता से हल कराएंगे। प्रदेशाध्यक्ष हेम सिंह पुंडीर ने शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि स्व. ओमप्रकाश शर्मा के द्वारा चल रहे आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए संघर्ष करेंगे। एमएलसी ध्रुव त्रिपाठी ने चेतावनी दी कि शिक्षकों पर हो रहे हमले नहीं रुके तो सड़कों पर उतरकर संगठन इसका विरोध करेगा। प्रदेश महामंत्री इंद्रासन सिह, अध्यापकों ने विधायकों के समक्ष मूल्यांकन, पेंशन, वेतन भुगतान तथा सामूहिक बीमा के प्रकरणों से अवगत कराया। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष उमेश कुमार चौहान, जिला मंत्री सतवीर सिंह ने सम्मेलन को संबोधित किया। डायट प्राचार्य विनय कुमार गिल तथा डीआइओएस सर्वेश कुमार ने शिक्षकों लंबित प्रकरणों का निस्तारण का आश्वासन दिया। अध्यक्षता प्रधानाचार्य मुकेश राज शर्मा व संचालन वल्लभ सिंह शर्मा ने किया।

chat bot
आपका साथी