उन्हें भी चुनिए..पढ़ानी आती है अंग्रेजी

बागपत: बीएसए दफ्तर पर इंग्लिश मीडियम से संचालित होने वाले प्राथमिक स्कूलों के लिए शिक्षकों के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Mar 2018 11:19 PM (IST) Updated:Tue, 27 Mar 2018 11:19 PM (IST)
उन्हें भी चुनिए..पढ़ानी  आती है अंग्रेजी
उन्हें भी चुनिए..पढ़ानी आती है अंग्रेजी

बागपत: बीएसए दफ्तर पर इंग्लिश मीडियम से संचालित होने वाले प्राथमिक स्कूलों के लिए शिक्षकों के इंटरव्यू लिए गए। डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता वरुण कुमार तथा बीएसए योगराज ¨सह ने 42 स्कूलों के लिए 168 शिक्षकों के साक्षात्कार लिये। इंटरव्यू देने वालों में 80 फीसद शिक्षिकाएं रहीं। इंटरव्यू में एक महिला शिक्षिका ने अधिकारियों से कहा कि हम ऐसे-वैसे कालेज में नहीं पढ़ीं। आप चाहे अंग्रेजी पढ़वा लो या लिखवाकर देख लो। यकीन नहीं है तो ¨हदी से इंग्लिश और इंग्लिश से ¨हदी में ट्रांसलेट करवाकर देख लो, लेकिन उनका चयन करना ही होगा। आप चाहकर भी चयन में उन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकते।

इंटरव्यू लेने वालों ने दो चार सवाल पूछे तो जवाब सही मिले। बीएसए ने बताया कि इंटरव्यू लेने का काम पूरा हो चुका है। बहुत जल्द चयनित शिक्षकों की सूची जारी कर देंगे।

chat bot
आपका साथी