गुरुओं के सम्मान में हर कोई नस्तमस्तक

जागरण संवाददाता, बागपत : बुधवार को जनपद में शिक्षक दिवस धूम-धाम से मनाया गया। कहीं शिक्षकों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Sep 2018 11:19 PM (IST) Updated:Wed, 05 Sep 2018 11:19 PM (IST)
गुरुओं के सम्मान में हर कोई नस्तमस्तक
गुरुओं के सम्मान में हर कोई नस्तमस्तक

जागरण संवाददाता, बागपत : बुधवार को जनपद में शिक्षक दिवस धूम-धाम से मनाया गया। कहीं शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया तो कहीं गिफ्ट देकर। डीएवी पब्लिक स्कूल बागपत में रंगारंग कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रधानाचार्य मुकेश कुमार गुप्ता ने बच्चों को गुरु का सम्मान करने की सीख दी।

श्री यमुना इंटर कालेज बागपत में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य जयपाल शर्मा ने कहा कि गुरु उस दीपक की भांति है, जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश देता है। उप प्रधानाचार्य सतीश कुमार त्यागी, आनंद कुमार शर्मा, डा. राधेश्याम ¨सह ¨सह मौजूद रहे। लायंस क्लब बागपत की ओर से जैन कालेज बागपत में खेला के सेवकराम बंसल, खट्टा के सुरेंद्र ¨सह यादव, कुंवरपाल ¨सह कुशवाह, अहैड़ा के अशोक कुमार,बागपत के राजेंद्र कुमार, दिनेश कुमार तथा सचिन शास्त्री को सम्मानित किया। अमीनगर सराय चेयरमैन मांगेराम यादव, विजयपाल, जनक ¨सह, बशीर अहमद, गजेंद्र ¨सह बली मौजूद रहे।

लक्ष्य पब्लिक स्कूल बागपत में रंगा-रंगा कार्यक्रम हुए। प्रधानाचार्या रुचिरा, बीके शर्मा ने गुरु की महता पर प्रकाश डाला। इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल काठा में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य भास्कर अरोड़ा ने छात्र-छात्राओं को शिक्षक दिवस की महत्ता समझाई। प्रबंधक अजय चौधरी, शशी चौधरी मौजूद रहीं। श्रीराम कालेज आफ हायर एजुकेशन बागपत में सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने धूम मचा दी। अर¨वद गुप्ता, वैभव गुप्ता, प्राचार्य आरपी चौहान मौजूद रहे। एनएस पब्लिक स्कूल काठा में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों ने शिक्षकों को उपहार दिए। प्रबंधक आनंद चौधरी, रामसेवक शर्मा, प्रदीप कुमार मौजूद रहे। संत गोपीचंद फाउंडेशन अहेडा में भी शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। राजेंद्र ¨सह, आरएस कटियार, विक्रांत चौहान और संदीप राजपूत आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी