शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

अग्रवाल मंडी टटीरी : डीएवी इंटर कालेज में सोमवार को उ.प्र माध्यमिक शिक्षक संघ दबथुआ गुट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Jul 2018 11:00 PM (IST) Updated:Mon, 09 Jul 2018 11:00 PM (IST)
शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

अग्रवाल मंडी टटीरी : डीएवी इंटर कालेज में सोमवार को उ.प्र माध्यमिक शिक्षक संघ दबथुआ गुट से संबंधित शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। पूर्व जिलाध्यक्ष ओमवीर ¨सह तोमर ने कहा कि उ.प्र माध्यमिक शिक्षक संघ चेतनारायण दबथुआ गुट के डीएवी इंटर कालेज के शिक्षकों ने प्रांतीय अध्यक्ष के आह्वान पर प्रदेश में कार्यरत प्रधानाचार्य व शिक्षक का विनियमितीकरण रोककर अधियाचन भेजने के विरोध में चेतावनी दिवस पर काली पट्टी बांधकर शैक्षिक कार्य किया। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम एक पोस्ट कार्ड जिसमें कहा गया कि उप्र सहायता प्राप्त विद्यालयों में शिक्षकों जिनका भुगतान कोषागार द्वारा दिया जा रहा है। उन पदों का अधियाचन न मांगा जाये। उन पदों के अधियाचन तत्काल रोक दिए जाए। अन्यथा सरकार के विरूद्ध आंदोलन करने के लिए संगठन विवश होगा। इस मौके पर जयवीर ¨सह, अशोक, विकास, अजयवीर चौहान, कृष्णपाल, राकेश, मूलचंद आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी