समस्या का समाधान नहीं होने पर 28 से आंदोलन

सोमवार को माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य एवं जिला मंत्री के नेतृत्व में डीआइओएस से मिले।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Dec 2020 09:36 PM (IST) Updated:Mon, 21 Dec 2020 09:36 PM (IST)
समस्या का समाधान नहीं होने पर 28 से आंदोलन
समस्या का समाधान नहीं होने पर 28 से आंदोलन

बागपत, जेएनएन। सोमवार को माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य एवं जिला मंत्री वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्रभारी डीआइओएस अंतरिक्ष कुमार से मिले। उन्हें शिक्षा निदेशक द्वारा पारित आदेशों से अवगत कराया। बताया कि शिक्षकों के पिछले पांच माह से नई पेंशन योजना की कटौती रजिस्टर नहीं बनवाए जा रहे हैं। शिक्षकों के चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान, पदोन्नति, बोर्ड की कापियां जांचने वाले शिक्षकों को भुगतान तथा जीपीएफ से अग्रिम लेने वाले शिक्षकों के प्रकरणों पर भी कार्रवाई नहीं हो रही है। जनपद में नई पेंशन योजना के सात शिक्षक सेवानिवृत्त हो चुके हैं, जिनकी पेंशन स्वीकृत नहीं की जा रही है। इन सब मामलों को नियमानुसार निस्तारित करने के आदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशक लखनऊ विनय कुमार पांडे ने डीआईओएस को दिए है। चेतावनी दी आदेश के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई तो 28 दिसंबर को शिक्षक धरने पर बैठ जाएंगे। शिक्षकों का कहना है कि लगातार प्रयासों के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। प्रभारी डीआईओएस अंतरिक्ष कुमार ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर प्रकरणों का निस्तारण कर दिया जाएगा। इस दौरान सतवीर सिंह, इंद्रल सिंह, मीडिया प्रभारी अजय राज शर्मा, मनोज कुमार मौजूद थे। विधायक ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए

सोमवार को तहसील परिसर में विधायक योगेश धामा ने जरूरतमंद लोगों को कंबलों का वितरण किया।

विधायक संग नायब तहसीलदार विवेक कुमार मिश्रा व स्टाफ ने 55 लोगों को गर्म कंबल दिए। विधायक ने जरूरतमंदों को भविष्य में हर संभव मदद का आश्वासन दिया। कुछ लोगों ने राशनकार्ड आदि समस्याओं से भी अवगत कराया। उन्होंने संबंधित अधिकारी को समस्या निदान के तुरंत निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी