लंबित मांगों को लेकर शिक्षक-कर्मचारियों काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

बागपत जेएनएन। उप्र विश्वविद्यालय-महाविद्यालय शिक्षक संघ (फुपुक्टा) के आह्वान पर चौधरी चरण सिंह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 12:11 AM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 12:11 AM (IST)
लंबित मांगों को लेकर शिक्षक-कर्मचारियों काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन
लंबित मांगों को लेकर शिक्षक-कर्मचारियों काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

बागपत, जेएनएन। उप्र विश्वविद्यालय-महाविद्यालय शिक्षक संघ (फुपुक्टा) के आह्वान पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ शिक्षक संघ (मूटा) से जुड़े शिक्षकों और कर्मचारियों ने विभिन्न लंबित मांगों को लेकर मंगलवार को काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। दिगंबर जैन कालेज में प्रदर्शन करने वालों में डा. सुरेश, डा. केजी पांडेय, डा. आरके प्रजापति, डा. गोविद बाबू, डा. मुकेश जैन, डा. राजकुमार वर्मा, सतीश शर्मा, चंद्रमा, प्रमोद, प्रवेश कुमार, रामकुमार, गौरव आदि शामिल हुए।

यूपी स्टेट चैंपियनशिप में पदक विजेताओं का स्वागत

संवाद सहयोगी बड़ौत : लखनऊ में हुई 44वीं यूपी स्टेट शूटिग चैंपियनशिप में पदक विजेताओं का बड़ौत की ओम सांई शूटिग एकेडमी पर और फतेहपुर पुट्ठी गांव में ग्रामीणों ने स्वागत किया गया।

ओम सांई शूटिग एकेडमी के संरक्षक रोहन राणा ने बताया कि एकेडमी की आयुषी धामा ने 10 मी. एयर पिस्टल यूथ महिला वर्ग में स्वर्ण, शहनाज ने कांस्य, रमा गुर्जर ने कांस्य पदक जीता। स्वागत करने वालें में विक्रांत कुमारी, कोच वाजिद खान और साथी निशानेबाजी शामिल रहे। उधर, बिनौली क्षेत्र के फतेहपुर पुट्ठी गांव के किसान जयराम सिंह के पुत्र हरिओम तोमर जौहड़ी की बीपी सिघल शूटिग रेंज पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। यूपी स्टेट शूटिग चैंपियनशिप की 10 मी. एयर पिस्टल आईएसएसएफ पुरुष स्पर्धा में हरिओम ने स्वर्ण पदक जीता। इसी स्पर्धा मिश्रित युगल वर्ग में मानवी के साथ मिलकर कांस्य पदक जीता। स्वागत करने वालों में केपी सिंह, विक्रम सिंह, मंजू प्रधान, बाबूराम, संजय, दीपक, फतेह सिंह, रामेश्वर, मास्टर यशपाल सिंह, जयदेव, ऋषिपाल आदि मौजूद रहे।

कैंडल जलाकर दी मृत किसानों को श्रद्धांजलि

संवाद सूत्र, बिनौली : रंछाड़ गांव में मंगलवार देर शाम रालोद कार्यकर्ताओं ने लखीमपुर खीरी में हुई घटना में मृत किसानों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल जलाकर कामना की। इस दौरान रविद्र हट्टी, रघुनाथ सिंह, सुरेश, हरिमोहन, उमेश, बिल्लू, सोनू, राहुल, अंकित, सतेंद्र, प्रवेश आदि मौजूद रहे। उधर सिरसली गांव में हुई बैठक में रालोद कार्यकर्ताओं ने घटना की कड़ी निदा कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग प्रदेश सरकार से की।

chat bot
आपका साथी