सुहागिनों ने रखा पति की लंबी उम्र को व्रत

पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिनों ने परंपरागत तरीके से करवाचौथ का पर्व रखा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 11:20 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 11:20 PM (IST)
सुहागिनों ने रखा पति की लंबी उम्र को व्रत
सुहागिनों ने रखा पति की लंबी उम्र को व्रत

बागपत, जेएनएन। पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिनों ने परंपरागत तरीके से करवाचौथ का पर्व रखा। पर्व के लिए सुहागिनें कई दिनों से सजने संवरने में लगी हुई थीं। सुबह से बाजार में भी खरीदारी व ब्यूटी पार्लर आदि में महिलाओं की भीड़ रही। दोपहर में महिलाओं ने एकत्रित होकर करवाचौथ की कहानी सुनी।

इसके बाद सूर्य को अ‌र्घ्य समर्पित किया। इसके बाद पति की आयु के लिए दिन भर उपवास रखा। रात को आसमान में चांद को देखने के बाद पति के हाथ से उपवास खोला। घरों में महिलाओं ने पकवान आदि भी बनाए। जिन महिलाओं के पति बाहर काम करते हैं और घर नहीं आ सके उन्होंने वीडियो कालिग पर पति का दीदार कर उपवास खोला। सुबह से ही इंटरनेटमीडिया पर एक दूसरे को महिलाओं का बधाइयां देने का सिलसिला जारी रहा। सुरक्षा को बाजार में दिनभर रही पुलिस की गश्त

रविवार को करवा चौथ के मद्देनजर जिले को चार जोन और 11 सेक्टर में बांटर सुरक्षा व्यवस्था की गई। वहीं खेकड़ा में रविवार को करवाचौथ पर्व पर बाजार में खरीदारी करने के लिए महिलाओं की भीड़ रही। पूर्व में ऐसी भीड़ में कई चोरी आदि की घटनाएं भी हो चुकी है। इंस्पेक्टर मगनवीर सिंह गिल ने बाजार में हर मुख्य स्थान व चौराहे पर गश्त किया। सोलर लाइट की बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का राजफाश

बागपत कोतवाली प्रभारी अजय कुमार शर्मा ने बताया कि मीतली के प्रधान इंद्रपाल सिंह ने 21 अक्टूबर को मुकदमा दर्ज कराया था कि गांव से 10 सोलर लाइट की बैटरी चोरी हो गई। लोकेंद्र, पुष्पेंद्र, कृष्ण निवासीगण ग्राम मीतली को गिरफ्तार कर दो बैटरी व अन्य बैटरी बेचकर प्राप्त किए 1590 रुपये बरामद किए है।

chat bot
आपका साथी