सुहागिनों ने किए सोलह श्रृंगार, रात्रि में चांद का दीदार

करवाचौथ का पर्व क्षेत्र में पारंपरिक रीति रिवाज के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 11:17 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 11:17 PM (IST)
सुहागिनों ने किए सोलह श्रृंगार, रात्रि में चांद का दीदार
सुहागिनों ने किए सोलह श्रृंगार, रात्रि में चांद का दीदार

बागपत, जेएनएन। करवाचौथ का पर्व क्षेत्र में पारंपरिक रीति रिवाज के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। सुहागिनों ने पतियों की दीर्घायु के लिए निर्जला व्रत रख चंद्रदेव के दर्शनोपरांत अ‌र्घ्य देकर पूजा-अर्चना की। इससे पूर्व महिलाओं ने सोलह श्रृंगार किए और स्वादिष्ट पकवान बनाए।

कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ का पर्व मनाया गया। रविवार सुबह महिलाओं ने सूर्य नरायण को जल चढ़ाकर उपासना की। इसके बाद सामूहिक रूप से बैठकर करवा माता की कथा सुनीं। शहर के शाहमल एनक्लेव में महिलाओं ने निर्जला उपवास रख कर माता की कथा सुनी, सूर्य को देखकर जल अर्पित कर करवा माता से अपने पति की लंबी आयु की कामना की। महिलाओं ने स्वादिष्ट पकवान बनाए। शाम होते ही संपूर्ण श्रृंगार के साथ सजधज कर पूजा की। थाली हाथों में लेकर सुहागिनें अपने पति व बच्चों के साथ छतों पर पहुंच गईं और चंद्रदेव के दर्शन को व्याकुल रहीं। रात्रि में चंद्रदेव के उदय होते ही महिलाओं ने छलनी से दर्शन कर चंद्रदेव को अ‌र्घ्य दिया।

उन्होंने विधिवत पूजन-अर्चन कर आरती उतारी और पतियों की दीर्घायु की कामना के साथ ही निर्जला व्रत तोड़ा। इस मौके पर पतियों ने भी अपनी जीवनसंगिनी का जीवन भर सुरक्षा, सम्मान बनाये रखने का वादा किया और बच्चों ने भी चंद्रमा निकलने पर जमकर आतिशबाजी चलाई। पत्नियों को दिए उपहार

रविवार शाम सुहागिनों ने घर की छत को गाय के गोबर से लीपकर उस पर चौक पूरकर गौरी गणेश की प्रतिमा रखकर विधि विधान से पूजन किया। पति ने भी अपने हाथों से पत्नी को पानी व मिठाई खिलाकर उपवास समाप्त कराया। इसके साथ पति ने पत्नी को खुश करने के लिए उन्हें उपहार दिए। सेल्फी का लिया जमकर लुत्फ

पत्नी का उपवास खुलवाने के बाद सेल्फी का दौर चालू हुआ। युगलों ने जमकर सेल्फी खींची और उसके सोशल मीडिया पर शेयर किया। जवानों की पत्नियों ने वीडियो काल से दीदार कर मनाया पर्व

सरहदों की सुरक्षा में तैनात फौजियों की पत्नियों ने करवाचौथ पर अपने पतियों का दीदार वीडियो काल से किया। टेक्नोलाजी के इस युग में अधिकतर पत्नियों ने वीडियो कालिग कर पतियों का साक्षात दीदार कर व्रत खोला।

chat bot
आपका साथी