प्रदेश सरकार का पुतला फूंकने पर मुकदमा

लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में प्रदेश सरकार का पुतला फूंकने पर मुकदमा दर्ज किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 08:47 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 08:47 PM (IST)
प्रदेश सरकार का पुतला फूंकने पर मुकदमा
प्रदेश सरकार का पुतला फूंकने पर मुकदमा

बागपत, जेएनएन। लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में प्रदेश सरकार का पुतला फूंकने पर पुलिस ने सपाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिलाध्यक्ष समेत 21 नेता व कार्यकर्ताओं को नामजद किया गया हैं।

समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता गत चार अक्टूबर को पार्टी के जिला कार्यालय से प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में राष्ट्रवंदना चौक पर पहुंचे थे। उन्होंने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका था। इस दौरान रोड पर जाम लगा था। यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा था। वहीं पुलिसकर्मियों ने सपाईयों की वीडियोग्राफी की थी। बाद में पुलिस ने जाम खुलवाकर वाहनों का आवागमन सुचारुकराया था। इस मामले को पुलिस अफसरों ने गंभीरता से लिया। कोतवाली प्रभारी अजय कुमार शर्मा का कहना है कि सपा के 21 नामजद व अन्य नेता व कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें सपा जिलाध्यक्ष मनोज चौधरी, महिला सभा की जिलाध्यक्ष सीमा यादव, अर्जुन अवार्डी शौकेंद्र पहलवान, राजीव प्रधान, डाक्टर शकील अहमद, रणधीर सिंह, अंकुर यादव, हाजी नौशाद, सचिन, इसरार, शौकीन अली, फिरोज, नवाब सैफी, संगीता पंवार, रमन सिंह, प्रशांत यादव, अनुज यादव, इंतजार, राहुल व बिट्टू शामिल हैं। केस की विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। दिनोंदिन बढ़ रही बाजार में भीड़

करवाचौथ व दीवाली त्योहार के लिए लोगों ने खरीदारी शुरू कर दी है। दिनोंदिन बाजार में भीड़ तो बढ़ ही रही है वहीं दुकानदार भी नई नई वैरायटी के सामान लाकर ग्राहकों को लुभा रहे हैं। शुक्रवार से रोजाना की भांति बाजार में दोगुना ग्राहकों की भीड़ रही। सुरक्षा के मद्देनजर इंस्पेक्टर एमएस गिल ने पुलिस टीम के साथ बाजार में गश्त की। साथ ही दुकानदारों से रोड पर अतिक्रमण नहीं करने की अपील भी की। कहा कि पुलिस हर वक्त साथ है। सभी दुकानों के कैमरे आदि भी चालू रखें। लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया

गुरुवार को विनयपुर गांव के छात्र शिवम की बुखार से मौत हो गई थी जबकि कई लोग बुखार से ग्रस्त थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को गांव पहुंचकर शिवम के स्वजन से वार्ता की। साथ ही लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया। उधर खेकड़ा के रामपुर मोहल्ला निवासी सुभाष की भी बुखार से अस्पताल में मौत हुई थी। दोनों जगह जानकारी जुटाने के बाद सीएचसी अधीक्षक ने डीएम व विभागीय अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी।

chat bot
आपका साथी