छात्र-छात्राओं ने निकाली एड्स जागरूकता रैली

स्यादवाद इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजूकेशन एंड रिसर्च बागपत की ओर से बुधवार को विश्व एड्स दिवस पर छात्र-छात्राओं ने एड्स जागरूकता रैली निकाली।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 09:58 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 09:58 PM (IST)
छात्र-छात्राओं ने निकाली एड्स जागरूकता रैली
छात्र-छात्राओं ने निकाली एड्स जागरूकता रैली

बागपत, जेएनएन। स्यादवाद इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजूकेशन एंड रिसर्च बागपत की ओर से बुधवार को विश्व एड्स दिवस पर छात्र-छात्राओं ने एड्स जागरूकता रैली निकाली। रैली को सीएचसी अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम में सीएचसी अधीक्षक डा. विभाष राजपूत ने कहा कि एड्स जैसी गंभीर बीमारियों के बारे में सभी को जागरूक रहने की जरूरत हैं। एड्स जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को काफी हद तक जागरूकता का संचार होगा। रैली में छात्र-छात्राओं ने पोस्टरों व बैनरों पर एड्स भगाएं, जीवन बचाएं जैसे जागरूकता के संदेश लिखकर रैली निकाली। रैली सीएचसी बागपत से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए राष्ट्र वंदना चौक पर सम्पन्न हुई। इसके पश्चात शिक्षकों ने शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर शिखर चंद जैन, सोनिया, प्रवीण मलिक, आशीष पी. राव, मीनाक्षी चौहान, सुशील, स्वीटी पंवार, मोहम्मद सुहैल आदि मौजूद रहे।

पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने बनवाई वोट

भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पांच दिसंबर तक चलाने का आदेश दिया है। पहले 30 नवंबर को यह अभियान संपन्न होना था, लेकिन पांच दिन और मिलने से ज्यादा वोट बनने की उम्मीद है।

प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार शर्मा ने बताया कि पांच दिसंबर को बीएलओ बूथों पर मौजूद रहकर कार्य करेंगे। 30 नवंबर तक जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर 21109 नई वोट बनी और 5790 मृतकों तथा 747 डुप्लीकेट वोट कटी हैं। नई वोट बनवाने वालों में पुरुष के मुकाबले महिला ज्यादा हैं। जहां 11117 महिलाओं ने वोट बनवाई तो वहीं 9992 पुरुषों की वोट बनाई गई हैं। नई वोटों का ब्योरा

-विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत छपरौली विधानसभा क्षेत्र में 8556 ने वोट बनाई जिनमें 4720 महिला, बड़ौत विधानसभा क्षेत्र में 6038 नई वोट बनी जिनमें 3018 महिलाओं की वोट बनी हैं। बागपत विधानसभा क्षेत्र में 6515 वोट बनी, जिनमें 3379 महिलाओं की वोट बनी हैं। इनकी पहली बार वोट

-18-19 वर्ष आयु में छपरौली क्षेत्र में 2183, बडौत क्षेत्र में 1596 और बागपत क्षेत्र में 2034 युवाओं की पहली बार वोट बनी हैं। दम तोड़ गए जो वोटर

-छपरौली क्षेत्र में 2213 वोटर, बड़ौत क्षेत्र में 1471 वोटर और बागपत क्षेत्र में 2106 वोटर दम तोड़ गए, जिससे मतदाता सूची से उनके नाम हटाए गए।

chat bot
आपका साथी