गेटवे की पहल: पुरानी के बदले निश्शुल्क नई पुस्तकें

गेटवे इंटरनेशनल विद्यालय में आयोजित गेटवे विद्याकोष विशिष्ट शिविर में छात्र-छात्राओं से पुरानी पुस्तकें लेकर उन्हें निश्शुल्क नई पुस्तकें दी गईं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 12:06 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 12:06 AM (IST)
गेटवे की पहल: पुरानी के बदले निश्शुल्क नई पुस्तकें
गेटवे की पहल: पुरानी के बदले निश्शुल्क नई पुस्तकें

बागपत : गेटवे इंटरनेशनल विद्यालय में आयोजित गेटवे विद्याकोष विशिष्ट शिविर में छात्र-छात्राओं से पुरानी पुस्तकें लेकर उन्हें निश्शुल्क नई पुस्तकें दी गईं। गेटवे स्कूल की इस पहल पर अभिभावकों व बच्चों ने खुशी जताई है। स्कूल प्रबंधक कृष्णपाल ¨सह ने कहा कि आज पुस्तकों का मूल्य आसमान छू रहा है। ऐसे में अपने बच्चों को अच्छी व आधुनिक शिक्षा प्रदान कर पाना उनके लिए एक चुनौती है। इसी समस्या के समाधान के लिए विद्यालय के बच्चों के लिए यह शिविर लगाया गया है जिसमें पुरानी पुस्तकें लेकर निशुल्क नई पुस्तकें दी जा रही है। प्रधानाचार्य अमित चौहान ने कहा कि विद्यालय का यह कदम पर्यावरण सुरक्षा की ²ष्टि से भी अत्यंत उपयोगी है। पुरानी पुस्तकों के उपयोग से कागज बनाने के लिए हो रहे पेड़ों के कटान में भी कमी आएगी। गेटवे परिवार का यह कदम भावी पीढ़ी के ²ष्टिकोण में भी बदलाव लाएगा। इसके अलावा स्कूल में आपदा प्रबंधन शिविर का भी आयोजन किया गया है ।

chat bot
आपका साथी