मास्टर सैफ प्रतियोगिता में छात्राओं ने बनाए स्वादिष्ट व्यंजन

ग्रोवैल स्कूल ग‌र्ल्स विग में मंगलवार को छात्राओं ने खानपान व व्यंजनों के प्रति रूचि बढ़ाने के लिए पाक प्रतियोगिता मास्टर सैफ का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 10:06 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 10:06 PM (IST)
मास्टर सैफ प्रतियोगिता में छात्राओं ने बनाए स्वादिष्ट व्यंजन
मास्टर सैफ प्रतियोगिता में छात्राओं ने बनाए स्वादिष्ट व्यंजन

बागपत, जेएनएन। ग्रोवैल स्कूल ग‌र्ल्स विग में मंगलवार को छात्राओं ने खानपान व व्यंजनों के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए पाक प्रतियोगिता मास्टर सैफ का आयोजन किया। प्रतियोगिता में कक्षा छठी से आठवीं की छात्राओं ने पोहा, पिज्जा, पाव-भाजी, पाश्ता, कटलेटस, ब्रेड पोहा, चाऊमीन आदि के स्वादिष्ट व्यंजन बनाए। मास्टर सैफ के नाम से हुई प्रतियोगिता में व्यंजनों को परोसना भी सिखाया। स्कूल में विद्यालय में कुकिग प्रतियोगिता पांच साल से संचालित हो रही है। इस दौरान प्रधानाचार्य कमलदीप जिदल, अध्यापिका नीलम जैन, संध्या तिवारी, ज्योति मिश्रा, पारूल, श्वेता, आशा, अलका के अलावा हिमांशी, रिया, नवधा, वंशिका, आशी, तनुश्री, अनुशा, विधि, ²ष्टि, रूचि, इति आदि छात्राओं ने भाग लिया।

chat bot
आपका साथी