डीपीआरओ के खिलाफ आज से फिर धरना

पंचायत सचिव जौनी चौधरी विकुल तोमर प्रमोद कुमार तथा प्रेम कुमार ने डीपीआरओ के खिलाफ 28 से फिर धरना देंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 09:48 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 09:48 PM (IST)
डीपीआरओ के खिलाफ  आज से फिर धरना
डीपीआरओ के खिलाफ आज से फिर धरना

बागपत, जेएनएन। पंचायत सचिव जौनी चौधरी, विकुल तोमर, प्रमोद कुमार तथा प्रेम कुमार ने डीपीआरओ बनवारी सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर 28 सितंबर से विकास भवन पर धरना देंगे। पंचायत सचिव प्रमोद कुमार के निलंबन का विरोध जताकर कहा कि उन्हें बहाल किया जाए अथवा सभी पंचायत सचिवों को निलंबित करें। पंचायत सचिवों की हड़ताल से एक माह से गांवों में काम काज ठप है जिसका खामियाजा आम जन को भुगतना पड़ रहा है। सीडीओ ने अपनाया सख्त रुख

-सीडीओ रंजीत सिंह ने बताया कि पंचायत सचिवों को चेता दिया गए कि यदि बिना अनुमति के विकास भवन या कहीं और धरना किया तो कोविड-19 प्रोटोकाल का उल्लंघन, धारा 144 के उल्लंघन, सरकारी कार्य में बाधा आदि धाराओं में एफआइआर कराई जाएगी। सीडीओ ने डीएम और एसपी को पत्र लिखकर 28 सितंबर को प्रात: नौ बजे विकास भवन पर पुलिस लगाने का अनुरोध किया है ताकि पंचायत सचिवों को धरना देने से रोका जा सके। भीम आर्मी का विरोध प्रदर्शन आज

भीम आर्मी के मेरठ मंडल के मुख्य प्रभारी जिशान हयात ने बताया कि मौलाना कलीम सिद्दिकी की गिरफ्तारी पर मंगलवार सुबह दस बजे सिसाना रोड से लेकर डीएम आफिस तक संवैधानिक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। स्वास्थ्य कर्मी के निधन पर शोक

पिलाना सीएचसी पर तैनात आप्टोमैट्रिक गुलनाज का ब्रेन स्ट्रोक से निधन हो गया। उनके निधन से स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर छा गई। सीएमओ कार्यालय में उनके निधन पर दुख प्रकट किया। सीएमओ डा. दिनेश कुमार, डिप्टी सीएमओ डा. यशवीर सिंह, डा. अनुज गेरा, डा. उमर, पिलाना सीएचसी अधीक्षक डा. सुधीर ने शोक संवेदना प्रकट की।

chat bot
आपका साथी