यात्रियों की रही भीड़, सोशल डिस्टेंसिग की उड़ीं धज्जियां

कोरोना महामारी के चलते बस स्टैंडों पर इक्का-दुक्का सवारी खड़ी दिखाई देती थी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 08:26 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 08:26 PM (IST)
यात्रियों की रही भीड़, सोशल डिस्टेंसिग की उड़ीं धज्जियां
यात्रियों की रही भीड़, सोशल डिस्टेंसिग की उड़ीं धज्जियां

बागपत, जेएनएन। कोरोना महामारी के चलते बस स्टैंडों पर इक्का-दुक्का सवारी खड़ी दिखाई देती थी, लेकिन रक्षाबंधन पर्व पर बस स्टैंडों पर यात्रियों की भीड़ रही। बसों में यात्रा को लेकर महिलाओं में मारामारी मची रही। यात्री बिना मास्क लगाए सोशल डिस्टेंसिग के नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए। वहीं रोडवेज प्रबंधन भी शासन द्वारा जारी गाइड लाइन को दरकिनार कर ज्यादा से ज्यादा सवारियों को भेजने में लगा रहा।

रक्षाबंधन पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए बड़ौत डिपो से 79 बसों का संचालन किया गया। इनमें 53 बसें रोडवेज व 26 अनुबंधित बसें शामिल रही। बसों का संचालन लोनी मोड़ से शामली, बड़ौत से सहारनपुर, बड़ौत-मुजफ्फरनगर, बड़ौत से लुहारी और शबगा से दिल्ली चलाई गई। रक्षाबंधन पर सुबह से ही बस अड्डों पर यात्रियों की भीड़ जुटने लगी थी। महिलाएं भाइयों को राखी बांधने के लिए छोटे-छोटे बच्चों को साथ लेकर यात्रा करने के लिए पहुंची। यात्री बगैर मास्क और सोशल डिस्टेंसिग के नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए। रोडवेज प्रबंधन भी नियमों को दरकिनार कर बसों में ज्यादा से ज्यादा सवारियों को भेजने में लगा रहा।

इस दौरान कई महिलाएं रोडवेज की बस समझकर प्राइवेट बसों में चढ़ गई। इससे महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। उधर, स्टेशन संचालक नरेंद्र मान ने बताया कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए बसों को विभिन्न रूटों पर भेजा गया। बसों को सैनिटाइज होने के बाद ही रोड पर उतारा गया। यात्रियों ने व्यवस्था बनाने में मदद नहीं की। सोशल डिस्टेंसिग का नहीं हुआ पालन

शासन के आदेशानुसार रोडवेज बसों में सीट की क्षमता के हिसाब से सवारी बैठाने के आदेश है, लेकिन रक्षाबंधन पर यात्री सीटें भरने के बाद खड़े होकर यात्रा करते नजर आए। इस दौरान शारीरिक दूरी के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ी। ट्रेनें बंद होने से बढ़ी परेशानी

दिल्ली-सहारनपुर रेलवे लाइन पर अप और डाउन में 24 ट्रेनों का संचालन होता है। लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए ट्रेनों का संचालन बंद है। ट्रेनों का संचालन बंद होने से रक्षाबंधन पर रोडवेज और प्राइवेट बसों में यात्रियों का दबाव रहा। निजी वाहनों का लिया सहारा

कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए ज्यादातर लोगों ने निजी वाहनों का सहारा लिया। इससे हाईवे पर मोटरसाइकिल और कारों की भीड़ रही। भीड़ के चलते जगह-जगह जाम भी लगता रहा।

chat bot
आपका साथी