मेरठ एसटीएफ व पुलिस ने व्यापारी से लूट की योजना बनाते छह को दबोचा

कोतवाली पुलिस और एसटीएफ मेरठ ने छह शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे दो पिस्टल दोतमंचा कारतूस बरामद किया। इनमें पांच रायबरेली के और एक प्रतापगढ़ जिले का बताया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Jul 2021 07:49 PM (IST) Updated:Fri, 02 Jul 2021 07:49 PM (IST)
मेरठ एसटीएफ व पुलिस ने व्यापारी से  लूट की योजना बनाते छह को दबोचा
मेरठ एसटीएफ व पुलिस ने व्यापारी से लूट की योजना बनाते छह को दबोचा

बागपत, जेएनएन : कोतवाली पुलिस और एसटीएफ मेरठ ने छह शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से कार, दो पिस्टल, दो तमंचे और 10 कारतूस बरामद किए हैं। पांच बदमाश रायबरेली और एक प्रतापगढ़ जनपद का रहने वाला है। बदमाश बड़ौली के पास बड़ौत के एक व्यापारी से लूट की योजना बना रहे थे। बदमाशों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।

कोतवाल अजय कुमार शर्मा ने बताया कि एक जून की शाम पांच बजे मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ मेरठ और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ौली गांव के पास धर्मेंद्र के ईंट भट्ठे के पास व्यापारी से लूट की योजना बनाते हुए छह बदमाशों को गिरफ्तार किया। आरोपितों के पास से स्विफ्ट डिजायर कार, दो पिस्टल, छह कारतूस, दो तमंचे, चार कारतूस बरामद किए हैं। कोतवाल ने बताया कि आरोपित देवेंद्र कुछ समय पहले बहालगढ़, सोनीपत में रहा था, इसलिए उसके पास सूचना थी कि बड़ौत का एक व्यापारी लाखों रुपये लेकर कहीं जाएगा, उसी व्यापारी से बदमाश रास्ते में लूट की योजना बना रहे थे। इन बदमाशों का जनपद में किस गिरोह से संबंध है, इसके बारे में पता लगाया जा रहा है।

---

पुलिस गिरफ्त में

आए छह शातिर

विश्वनाथ प्रताप सिंह उर्फ पंकज पुत्र बजरंग बहादुर सिंह निवासी पासीटुसी गांव, बछरावां थाना, रायबेरली जनपद।

-छोटू सिंह उर्फ रजत सिंह पुत्र राज प्रताप सिंह निवासी ठुकराईनखेड़ा गांव, बछरावां गांव, रायबेरली जनपद।

-नितिश कुमार उर्फ शीलूपाल पुत्र छोटेलाल निवासी कलुईखेड़ा गांव, बछरावां गांव, रायबेरली जनपद।

-देवेंद्र पुत्र शंकर बक्ष निवासी उपरापुर गांव, बछरावां गांव रायबेरली जनपद।

--मोनू उर्फ महेंद्र प्रताप सिंह पुत्र उदयराज सिंह निवासी उचौटी गांव, शिवगढ़ थाना, रायबेरली जनपद।

-अमन सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी भावनीपुर गांव, कोतवाली सिटी, प्रतापगढ़ जनपद।

chat bot
आपका साथी