सीता का रावण ने कर लिया हरण, जटायु से हुआ युद्ध

बागपत जेएनएन। श्री रघुवर रामलीला समिति ठाकुरद्वारा मंदिर बागपत के मंच पर सीता हरण जटाय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 09:56 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 09:56 PM (IST)
सीता का रावण ने कर लिया हरण, जटायु से हुआ युद्ध
सीता का रावण ने कर लिया हरण, जटायु से हुआ युद्ध

बागपत, जेएनएन। श्री रघुवर रामलीला समिति ठाकुरद्वारा मंदिर बागपत के मंच पर सीता हरण, जटायु मरण और राम-सुग्रीव हनुमान मिलन की लीला का मनोहारी मंचन किया गया। दर्शकों ने सभी लीलाओं का लुत्फ उठाया। श्रीराम की आरती के बाद लीला शुरू कराई गई है, जिसमें समिति के पदाधिकारी शामिल रहे। कलाकारों ने सजीव मंचन कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।

रामलीला में कुल का उद्धार करने के लिए रावण अपने मामा मारीच के पास जाकर कहता है कि तू मायावी हिरण बन जा और मैं बाबा बनकर सीता का हरण कर लाऊंगा। रावण सीता को पुष्पक विमान में बैठकर हरण कर लेता है। जटायु रावण का जबरदस्त युद्ध की लीला दिखाई गई। जटायु को घायल होकर गिर जाते है, राम-लक्षण सीता को खोजते हुए जटायु के पास पहुंचते हैं तब जटायु सारा विवरण बताते है। सीता के वियोग में राम लक्ष्मण हो विलाप करते हैं जटायु बताते हैं किष्किधा पर्वत पर सुग्रीव हनुमान से मिलकर आप उनकी खोज करो। राम व लक्ष्मण किष्किधा पर्वत पर जाकर सुग्रीव राम सेना से सीता का हाल-चाल पूछते हैं। किष्किधा राज का सारा वृतांत राम को बताते हैं। तभी राम सुग्रीव को किष्किधा का राजा बनाने की घोषणा करते हैं। जिससे राम लक्ष्मण सहित वानर सेना सीता की खोज के लिए तैयार की जाती है। अध्यक्ष संजय रोहिल्ला, मोंटी, नीरज चौहान, ललित जैन, राजपाल चौधरी, आलोक जैन, अभिषेक गुप्ता, सौरव गुप्ता, कमल, अमित, रवि, गोपाल वर्मा आदि मौजूद रहे। वहीं अमीनगर सराय में लंका दहन और अन्य लीलाओं का मंचन किया गया। दर्शकों ने लीलाओं का लुत्फ उठाया।

chat bot
आपका साथी