चौराहे पर लगेगी सिग्नल लाइट

हादसों को रोकने के लिए पुलिस ने दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर कस्बा में कई जगहों पर बैरियर लगाए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 09:50 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 09:50 PM (IST)
चौराहे पर लगेगी सिग्नल लाइट
चौराहे पर लगेगी सिग्नल लाइट

बागपत, जेएनएन। हादसों को रोकने के लिए पुलिस ने दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर कस्बा खेकड़ा पाठशाला, राष्ट्रवंदना चौक, कलक्ट्रेट तिराहा, कस्बा बड़ौत में निकट औद्योगिक चौकी समेत छह स्थानों पर जिकजैक बैरियर लगाए हैं।

टीएसआइ धीरेंद्र सिंह का कहना है कि राष्ट्रवंदना चौक पर सिग्नल लाइट लगेगी। इसकी एनएचएआइ ने तैयारी शुरू कर दी है। रविवार को पुलिस ने जनता को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया। नियमों का पालन करने वाले वाहन सवारों को पुष्प भेट किए गए। पुलिस के पक्ष में व्यापारियों की बैठक

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल पंजीकृत के शहर स्थित कार्यालय पर रविवार को व्यापारियों की बैठक हुई, जिसमें ड्रग केमिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डाक्टर देवेंद्र पंवार ने कहा कि शहर में वर्तमान में पटाखों को लेकर एक प्रकरण चल रहा है। एक व्यापारी के पटाखे के मामले में सीओ और पुलिस पर निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं। दीवाली पर जो कार्रवाई हुई है वह शासन के निर्देश पर हुई है। सीओ और बड़ौत कोतवाली पुलिस ने शासन की गाइड लाइन का पालन किया है। इस दौरान भूपेश बब्बर, अनुराग जेन, नवनीत जैन, विपिन जैन, तरूण तोमर, मनीष गर्ग, मोनू जैन आदि व्यापारी मौजूद रहे। हादसे में मारे गए युवक की नहीं हुई शिनाख्त

दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर नैथला मोड़ के निकट शनिवार रात हादसे में जिस युवक की मौत हुई थी, उसकी अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। सरूरपुर चौकी प्रभारी जाहिद खां का कहना है कि गुफा वाले बाबा मंदिर के पुजारी योगेश शर्मा ने अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मास्क न पहनने पर 357 लोगों के चालान

कोविड-19 के मद्देनजर पुलिस ने अभियान चलाकर बिना मास्क के रोड पर घूमने पर 357 लोगों के चालान कर 46,800 रुपये का जुर्माना लगाया। जासं

chat bot
आपका साथी