10 वीं में शुभ जैन और 12 वीं में आदित्य जिला टापर

सीआइएससीइ बोर्ड का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 10:19 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 10:19 PM (IST)
10 वीं में शुभ जैन और 12 वीं में आदित्य जिला टापर
10 वीं में शुभ जैन और 12 वीं में आदित्य जिला टापर

बागपत, जेएनएन। सीआइएससीइ बोर्ड का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित हो गया। क्रिस्तु ज्योति कान्वेंट स्कूल बड़ौत के कक्षा 10 में छात्र शुभ जैन 98 प्रतिशत अंक लेकर जिला टाप किया। वहीं कक्षा 12 में छात्र आदित्य कुमार 99.50 प्रतिशत अंक लेकर जिला टाप किया।

शहर के छपरौली रोड स्थित क्रिस्तु ज्योति कान्वेंट स्कूल में कक्षा 10 के छात्र शुभ जैन 98 प्रतिशत अंक लेकर पहले, अनुभव मलिक 97.80 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे, नाजिया अमीन 97.40 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही। कक्षा 12 के छात्र आदित्य कुमार 99.50 अंक लेकर पहले, अविरल वत्स 99.25 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे, निशांत दांगी 98.75 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहा। जनपद में कक्षा 10 और 12 के पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले विद्यार्थी इसी स्कूल के हैं। अंक देखते ही टापर छात्रों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। स्कूल और घरों पर मिठाइयां बांटकर छात्रों को खूब शाबासी मिली। स्कूल की प्रधानाचार्या सिस्टर मर्सी ने बताया कि स्कूल में कक्षा 10 में 99 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं, जिनमें से 36 के अंक 90 प्रतिशत से ज्यादा रहे हैं। कक्षा 12 में 60 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं, जिनमें 17 के अंक 90 प्रतिशत से ज्यादा रहे हैं। स्कूल की मैनेजर सिस्टर रानी, प्रधानाचार्या सिस्टर मर्सी, उप प्रधानाचार्या सिस्टर अमला, अध्यापक दीपा रानी, साबू, संजय शर्मा, विजी, अमित विजय ने टापर छात्रों को शाबासी दी है। कक्षा 10 के टापर

शुभ जैन 98 प्रतिशत

अनुभव मलिक 97.80 प्रतिशत

नाजिया अमीन 97.40 प्रतिशत कक्षा 12 के टापर

आदित्य कुमार 99. 50 प्रतिशत

अविरल वत्स 99.25 प्रतिशत

निशांत दांगी 98.75 प्रतिशत

chat bot
आपका साथी