प्रति. में निशानेबाजों ने लगाए निशाने

अंगदपुर के एकलव्य शूटिग क्लब पर चल रही चार दिवसीय तृतीय एकलव्य शूटिग चैंपियनशिप मेंनिशाने लगाए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Sep 2021 09:31 PM (IST) Updated:Wed, 01 Sep 2021 09:31 PM (IST)
प्रति. में निशानेबाजों ने लगाए निशाने
प्रति. में निशानेबाजों ने लगाए निशाने

बागपत, जेएनएन। अंगदपुर के एकलव्य शूटिग क्लब पर चल रही चार दिवसीय तृतीय एकलव्य शूटिग चैंपियनशिप में हरियाणा, दिल्ली, उत्तरांचल समेत प्रदेश के कई जनपदों के निशानेबाजों ने निशाने लगाए।

प्रतियोगिता की 10 मीटर एयर पिस्टल की जूनियर महिला वर्ग स्पर्धा में बागपत की खुशी तोमर 580 अंक, इसी स्पर्धा के यूथ महिला वर्ग में बागपत की आयुषी धामा 381 अंक, 10 मीटर एयर राइफल आइएसएसएफ यूथ पुरुष वर्ग में बागपत के कुणाल मालिक 597 अंक, 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर महिला वर्ग में आशु तोमर 384 अंक और दिव्यांग वर्ग में गाजियाबाद के विनय कुमार 361 अंक लेकर आगे रहे। कोच बिट्टू खान, आकाश तोमर, शिल्पी सिघल, वाजिद खान, मुकुल कुमार, राहुल राजोरा, राजन राणा, संजय शर्मा हर्ष, सौरभ तोमर आदि मौजूद रहे। मानव कल्याण के लिए अ‌र्घ्य किए समर्पित

बरनावा के श्री चंद्रप्रभ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र मंदिर में 41 दिवसीय विश्व कल्याण शांति विधान में श्रद्धालुओं ने मानव कल्याण की कामना के साथ अ‌र्घ्य समर्पित किए।

विधानाचार्य ब्रह्मचारी प्रदीप पीयूष के निर्देशन में चतुर्थ खंड की पूजा के अंतर्गत 64 श्री फल समर्पित किए। संसार में जो भी प्राणी हैं, उनको 32 प्रकार के कष्टों का अनुभव होता है। ये 32 प्रकार के कष्ट किसी भी जीव को न हो। प्राणी मात्र का कल्याण और सुख, शांति, वैभव की प्राप्ति हो, इसलिए अ‌र्घ्य समर्पित किए जाते हैं। संसार में जीवों को 32 प्रकार की सुख सुविधाएं पुण्यवर्धक वस्तुओं की आवश्यक्ता है। बादामी देवी जैन, सुनीता जैन, संदीप जैन, मुकेश जैन, संजय जैन, आयुष जैन, देवेन्द्र जैन, राकेश जैन, वीरेंद्र जैन, मोहित जैन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी