हिलवाड़ी गांव के शिवम बने फ्लाइंग आफिसर

मूल रूप से हिलवाड़ी गांव के रहने वाले शिवम तोमर भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग आफिसर नियुक्त किए गए हैं। उनकी नियुक्ति से गांव में खुशी का माहौल है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 09:15 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 09:15 PM (IST)
हिलवाड़ी गांव के शिवम बने फ्लाइंग आफिसर
हिलवाड़ी गांव के शिवम बने फ्लाइंग आफिसर

बागपत,जेएनएन : मूल रूप से हिलवाड़ी गांव के रहने वाले शिवम तोमर भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग अफसर बन गए हैं। हैदराबाद स्थित एयर फोर्स अकादमी में शनिवार को हुई पासिग आउट परेड में उन्होंने फ्लाइंग अफसर पद की शपथ ली। फिलहाल शिवम का परिवार मेरठ के रोहटा रोड स्थित बन्नु मिया कालोनी में रहता है। उनके पिता चौधरी बिजेंद्र तोमर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में कार्यरत हैं और मां पूनम तोमर गृहणी हैं। उनकी बड़ी बहन निधि तोमर लखनऊ से मास्टर इन सर्जरी (एमएस) कर रही हैं और बड़ा भाई शुभम तोमर साफ्टवेयर इंजीनियर हैं।

एनएचएआइ के खिलाफ आज निकलेगा जुलूस

संवाद सूत्र, अग्रवाल मंडी टटीरी : कस्बे में अवैध हाईवे निर्माण के विरोध में चल रहा धरना शनिवार को भी जारी रहा। विरोध के चलते रविवार की शाम को एनएचएआइ के खिलाफ जुलूस निकाला जाएगा। धरने पर पहुंचे नगर पंचायत चेयरमैन विनोद कुमार ने समर्थन देते कहा कि अवैध हाइवे निर्माण को लेकर जल्द अधिकारियों से वार्ता करेंगे। वहीं भाकियू के युवा जिलाध्यक्ष चौधरी हिम्मत सिंह ने बताया कि अवैध हाइवे निर्माण के विरोध में 11 दिन बीत चुके है, लेकिन प्रशासन मौन है। जब तक वार्ता नहीं होगी तब तक धरना जारी रहेगा। कस्बा निवासी कृष्णपाल गुरुजी और सुनील अग्रवाल ने सुबह नौ से पांच बजे तक भूख हड़ताल पर बैठे। धरने में अश्वनी, निसार अहमद, राकेश, मुकेश, पिकी चौधरी, बाबू खान, संजय मानव, शौकत आदि मौजूद रहे।

गांधी पार्क में 21 जून को लगाया जाएगा योग शिविर

बड़ौत : भारतीय योग संस्थान बड़ौत के तत्वावधान में 21 जून 2021 को शहर के नगर पालिका परिषद के परिसर स्थित गांधी पार्क में योग दिवस मनाया जाएगा, जिसमें पालिका अध्यक्ष अमित राणा मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम सुबह 5-7 बजे तक आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी जिला प्रधान राजेंद्र प्रसाद जैन ने दी। संस

chat bot
आपका साथी