हमले के आरोपितों का शांतिभंग में चालान पर लोग नाराज

सब्जी आढ़ती पर हुए जानलेवा हमले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 09:27 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 09:27 PM (IST)
हमले के आरोपितों का शांतिभंग में चालान पर लोग नाराज
हमले के आरोपितों का शांतिभंग में चालान पर लोग नाराज

बागपत, जेएनएन। सब्जी आढ़ती पर हुए जानलेवा हमले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। गुरुवार को स्वजन एसपी दफ्तर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने छह में से चार आरोपितों के खिलाफ जानलेवा हमले की धारा में कार्रवाई करने के बजाए सिर्फ शांतिभंग की धारा में चालान किया। इनके साथ ही एक अन्य युवक के खिलाफ कार्रवाई की गई। जबकि युवक के बजाए उसके चाचा के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। पुलिस आरोपितों से मिलकर मनमर्जी कार्रवाई कर रही है। उनकी मांग है कि पुलिस केस की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करें। इस मौके पर पूर्व सभासद भूरु, सिताब, गुल्लू, सुलेमान, उस्मान, आदि मौजूद रहे। उधर एसपी अभिषेक सिंह ने आश्वासन दिया कि केस की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं कोतवाली एसएसआइ एवं विवेचक प्रदीप कुमार शर्मा का कहना है कि केस की विवेचना चल रही है। अभी किसी धारा को नहीं हटाया गया है। पुलिस पर लगाए गए आरोप गलत है।

बता दें कि माता कालोनी में सब्जी आढ़ती हसीन पर गत 21 अक्टूबर की शाम जानलेवा हमला किया गया था। बचाव में उनके बेटे हाशिम के अलावा रियासत पर भी हमला किया गया था। वह तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आढ़ती हसीन के भाई मोहम्मद जाहिद ने छह आरोपित वली, सलमान, असलम, मुन्ना, नदीम व शाहनवाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने 27 अक्टूबर को आरोपित सलमान, नदीम, मुन्ना, शाहनवाज के अलावा शहजाद को गिरफ्तार कर शांतिभंग की धारा में एसडीएम कोर्ट में पेश किया था, जहां से आरोपितों को जेल भेजा गया।

chat bot
आपका साथी