बाजार में भीड़ को देख लोग बोले..भाई साहब क्या लाकडाउन खत्म हो गया

कोरोना का प्रकोप इस कदर है कि लोग अपनी जान बचाने के लिए हर वो कार्य कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 10:09 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 10:09 PM (IST)
बाजार में भीड़ को देख लोग बोले..भाई साहब क्या लाकडाउन खत्म हो गया
बाजार में भीड़ को देख लोग बोले..भाई साहब क्या लाकडाउन खत्म हो गया

बागपत, जेएनएन। कोरोना का प्रकोप इस कदर है कि लोग अपनी जान बचाने के लिए हर वो कार्य कर रहे है जिससे उन्हें राहत मिल जाए, लेकिन लाकडाउन में लापरवाही भी इस कदर हावी हो रही कि वायरस आसानी से दूसरों को संक्रमित कर रहा है। कोरोना का विकराल रूप चल रहा है और लोग मास्क लगाना मुनासिब नहीं समझ रहे है। इन लोगों को सुधरना अब टेढ़ी खीर बन गया है।

लाकडाउन चल रहा है, ऐसे में लोगों की लापरवाही भारी पड़ सकती है। प्रशासन की ओर से आठ से 11 बजे तक किराना की दुकान खोलने की लिए छूट क्या दे दी उसका फायदा अन्य दुकानदार भी उठाने से नहीं चुके। दुकान खुलते ही उसके बाद बाजार का नजारा ही बदल गया। न कोविड-19 गाइडलाइन का पालन किया और न ही मास्क लगाने का। ऐसे विकल परिस्थितियां चल रही और बसों में अभी भी हालत सुधार पर नहीं आ रहे है। दो गज की दूरी के नियमों का तो जरा भी पालन नहीं हो रहा है। शहर के बाजारों को देखकर लोग बोल रहे थे कि भाई साहब लाकडाउन की तिथि खत्म हो गई है। इतनी भीड़ तो बिना लाकडाउन वाले माहौल में आती है। फल ओर सब्जी बेचने वाले की ठेलों से लेकर किराना की दुकान तक पर भीड़ रही। यातायात व्यवस्था भी कोरोना को फैलाने में बड़ा रोल अदा कर रही है। जब तक संपूर्ण लाकडाउन नहीं लगेगा तब तक कोरोना को फैलने से कोई नहीं रोक सकता है। हर व्यक्ति जब घर में रहेगा तभी कोरोना की चेन को तोड़ा जा सकता है।

chat bot
आपका साथी