स्काउट एवं गाइड कैंप का समापन

सरूरपुर कलां गांव स्थित योगीनाथ डिग्री कालेज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 12:01 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 12:01 AM (IST)
स्काउट एवं गाइड कैंप का समापन
स्काउट एवं गाइड कैंप का समापन

बागपत, जेएनएन। सरूरपुर कलां गांव स्थित योगीनाथ डिग्री कालेज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्काउट गाइड शिविर का समापन हुआ। प्रशिक्षक सचिन शर्मा छात्रों की टोलियां बनाई, तंबू लगाना, खाना बनाना आदि का प्रशिक्षण दिया।

मुख्य अतिथि कलक्ट्रेट प्रभारी रामनयन सिंह रहे। उन्होंने प्रशिक्षुओं द्वारा बनाए गए तंबूओं का निरीक्षण किया। प्राचार्य डा. राज सिंह, बीएड विभागाध्यक्ष प्रवीण कुमार, प्रवक्ता जोगेंद्र कुमार, कार्यालय अधीक्षक राहुल शर्मा का सहयोग रहा। वहीं बालैनी क्षेत्र के बागपत इंस्टिट्यूट आफ एजुकेशनएंड टेक्नोलॉजी तथा मूर्ति देवी बीएड कालेज पिलाना में स्काउट एंड गाइड कैंप प्रशिक्षक रामकिशन शर्मा ने छात्र व छात्राओं को स्काउट से जुड़ी विभिन्न के जानकारियां दी। प्राथमिक चिकित्सा, स्टेचर बनाना, ध्वजारोहण, मीनार बनाना का प्रशिक्षण दिया। गजराज गिरी, रेखा, मनोज, अंजलि, प्रीति, सुरेन्द्र, कविता आदि मौजूद रहे। सर्वोदय में 115 को लगा करोना का टीका

सर्वोदय हास्पिटल में शुक्रवार को दो बूथों पर 115 फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोनारोधी वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। डा. अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना की दूसरी डोज दी गई है। एक बूथ पर 64, दूसरे पर 57 लोगों का टीका लगा है। दो बूथों पर कुल 121 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसमें से 115 कर्मचारियों को टीका लगाया गया। हास्पिटल के प्रबंध डा. दिनेश चौधरी ने सभी कर्मचारियों को जागरूक करते हुए कहा कि टीका भले ही लग गया है, लेकिन सावधानियां अभी बरतनी है। चेहरे पर मास्क और शारीरिक दूरी के नियमों को जरूर पालन करेंगे। श्रीमद् भागवत कथा आज से शुरू

शहर की स्वर्णकार धर्मशाला में शनिवार को श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ होगा। ज्योतिषाचार्य पंडित राजकुमार शास्त्री ने बताया कि कलश यात्रा नौ बजे निकाली जाएगी। उसके बाद दो से पांच बजे तक कथा का समय निर्धारित किया गया है।

chat bot
आपका साथी