बिचपुड़ी गांव में 17.73 लाख रुपये का किया घोटाला

ग्राम पंचायतों में सरकारी खजाने में लूट थम नहीं रही है। अब ग्राम पंचायत बिचपड़ी में विकास कार्य कराने की आड़ में लाखों रुपये के गोलमाल का मामला उजागर हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 08:02 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 08:02 PM (IST)
बिचपुड़ी गांव में 17.73 लाख रुपये का किया घोटाला
बिचपुड़ी गांव में 17.73 लाख रुपये का किया घोटाला

बागपत, जेएनएन। ग्राम पंचायतों में सरकारी खजाने में लूट थम नहीं रही है। अब ग्राम पंचायत बिचपड़ी में लाखों रुपये का गोलमाल सामने आया। जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह ने 17.73 लाख रुपये गबन पर प्रधान और पंचायत सचिव से जवाब तलब किया है।

जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि 21 अक्टूबर को ग्राम पंचायत बिचप़ड़ी का निरीक्षण करने के दौरान सामुदायिक शौचालय के निर्माण एवं वाल पेंटिग, कागजों पर पशु अस्पताल में सीसी रोड बनवाने, आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में बनी सीसी रोड को ग्राम पंचायत की दिखाकर लाखों रुपये का गबन करने का मामले प्रकाश में आए हैं।

जूनियर हाईस्कूल की चारदीवारी का निर्माण कागजों पर कराकर 41199 रुपये का गबन, प्राथमिक स्कूल कानौली में कागजों में सीसी रोड का निर्माण दिखाकर 192640 रुपये का गबन, तीन साल पूर्व लगे एक साइन बोर्ड को तीन बार दर्शाकर 1.89 लाख रुपये का गबन करने का मामला पकड़ में आया है।

सफाई के नाम पर फर्जी बिल बाउचर बनाकर 24686 रुपये के गबन, चैनल निर्माण के नाम पर 21515 रुपये का गबन करने, कागजों में इंटरलाकिग निर्माण कराकर 1.17 लाख का गबन व प्राथमिक स्कूल में सबमर्सिबल पंप मरम्मत के नाम पर 12980 रुपये का गबन करने का मामला मिला है। गांव में बिना लाइट लगाए उनकी मरम्मत के नाम पर 24780 रुपये का गबन करने, बिना पाइप लगाए

24 हजार रुपये गबन और स्कूल में पानी की टंकी पर वास्तविक खर्च 62500 रुपये के बजाय 1.84 लाख रुपये का खर्च दिखाकर 1.22 लाख का गबन करने का मामला पकड़ा गया। सात हैंडपंपों की कागजों में फर्जी मरम्मत दिखाकर 3.22 लाख 316 रुपये घोटाला किया गया है। हैरानी यह भी है कि जहां हैंडपंप लगा

ही नहीं, वहां भी रीबोर करा दिया।

जिला पंचायत राज अधिकारी ने कुल 17.73 लाख 736 रुपये के गबन के लिए प्रधान और पंचायत सचिव को दोषी मानकर जवाब तलब किया है।

chat bot
आपका साथी