डीएम साहब, बेसहारा गोवंशी से हमें बचाओ

आरिफपुर खेड़ी अंगदपुर जौहड़ी आदि गांवों में बेसहारा गोवंशी का खौफ है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 11:36 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 11:36 PM (IST)
डीएम साहब, बेसहारा गोवंशी से हमें बचाओ
डीएम साहब, बेसहारा गोवंशी से हमें बचाओ

बागपत, जेएनएन। आरिफपुर खेड़ी, अंगदपुर, जौहड़ी आदि गांवों में बेसहारा गोवंशी का खौफ है। दहशतजदा किसानों ने डीएम से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

आरिफपुर खेड़ी के जंगल मे एक बेसहारा गोवंश ने खेत की रखवाली कर रहे किसान सुधीर को हमला कर घायल कर दिया था जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। दो दिन बाद जौहड़ी गांव के किसान को भी खूंखार हो चले गोवंश ने घायल कर दिया था। किसान मेरठ मेडिकल कालेज में जिदगी और मौत से जूझ रहा है। यह गौवंश कई किसानों पर हमला भी कर चुका है।

आरिफपुर खेड़ी के किसान श्रीनिवास शर्मा कहते हैं कि एक बेसहारा गोवंशी गोभी, गन्ना व चारे की फसल को तहस-नहस कर रहा है। रोकने पर जानलेवा हमला करता है।

----

रविद्र ने कहा कि बेसहारा गोवंश के आतंक से किसान खेतों पर नही जा रहे हैं। डीएम को जल्द इस गोवंशी को पकड़वाना चाहिए।

------

मांगेराम ने कहा कि यदि इस गोवंशी को जल्द काबू नहीं किया गया तो जनहानि होती रहेगी।

----

जौहड़ी गांव के सतेंद्र ने कहा कि रात भर इस गौवंशी का डर बना रहता है।

----

खुर्शेद ने कहा कि अब प्रशासन को गोवंशी से छुटकारा दिलाने में लोगों की मदद करनी चाहिए।

-----

टरका रहे अधिकारी.

पिछले चार से तीनों गांवों के ग्राम प्रधान व ग्रामीण बेसहारा गोवंशं को काबू करने के लिए बीडीओ, एसडीएम व वन रेंजर से मिलकर शिकायती पत्र दे चुके पर कोई समाधान नहीं हो रहा।

----

मामला संज्ञान में आया है। जल्द ही ग्रामीणों की इस समस्या का समाधान कराया जाएगा।

-राजकमल यादव, डीएम, बागपत

chat bot
आपका साथी