गर्भवती महिलाओं की 'सुमन' से होगी सुरक्षा की गारंटी

शासन ने सुरक्षित मातृत्व आश्वासन यानि सुमन कार्यक्रम की शुरूआत की है। यह कार्यक्रम गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान साबित होगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 07:42 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 07:42 PM (IST)
गर्भवती महिलाओं की 'सुमन' से होगी सुरक्षा की गारंटी
गर्भवती महिलाओं की 'सुमन' से होगी सुरक्षा की गारंटी

बागपत, जेएनएन: शासन ने सुरक्षित मातृत्व आश्वासन यानि 'सुमन' कार्यक्रम की शुरूआत की है। यह कार्यक्रम गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान साबित होगा। गर्भधारण से लेकर प्रसूति काल तक सुरक्षा की गारंटी होगी। इसके माध्यम से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर समाप्त करने एवं मातृत्व की सम्मानपूर्ण देखभाल सर्वोच्च प्राथमिकता में रहेगी। उच्च गुणवत्तायुक्त चिकित्सीय सुविधा, आपातकालीन सेवाएं दी जाएगी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य

उच्च गुणवत्तायुक्त चिकित्सीय सुविधा, आपातकालीन सेवाएं प्रदान करना है। संस्थागत, अन्य समुदाय आधारित प्लेट फार्म जिसमे गैर सरकारी संगठनों, स्वयं सहायता समूह, पंचायती राज संस्थान, समुदाय के निर्वाचित प्रतिनिधियों के सहयोग से जागरूकता फैलना, ताकि मातृत्व मृत्यु की सौ प्रतिशत रिपोर्टिंग एवं समीक्षा करने में मदद मिल सके। मातृत्व सेवाओं के लिए पेशेंट फेसबुक तंत्र तथा शिकायतों के निवारण की एक प्रणाली क्रियान्वित होगी।

---------

कार्यक्रम के अंतर्गत ये

दी जाएंगी सुविधाएं

प्रत्येक गर्भवती महिला को चार एएनसी चेकअप, द्वितीय एवं तृतीय त्रैमास में पीएमएसएमए दिवस के अंतर्गत विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा कम से कम एक परीक्षण, एएनसी हेतु के लिए सभी गर्भवती महिलाओं को पंजीकरण कराते हुए एमसीपी कार्ड एवं सुरक्षित मातृत्व पुस्तिका का वितरण, निश्शुल्क सामान्य या सिजेरियन प्रसव तथा प्रसव के दौरान जटिलताओं का प्रबंधन, शतप्रतिशत मातृ मृत्यु रिपोर्टिंग और समीक्षा, नवजात शिशुओं के लिए निश्शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं, होम बेस्ड न्यूबार्न केयर संबंधित छह-सात भ्रमण, निश्शुल्क एंबुलेंस सेवाएं रहेगा।

---------

जिला स्तरीय समिति

जिला स्तर पर अध्यक्ष डीएम, सदस्य सचिव एवं संयोजक सीएमओ, सीएमएस, एमएस, महिला अस्पताल की चिकित्सक, एसीएमओ, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता, जिला क्वालिटी एश्योरेंस परामर्शदाता, विभागों के प्रतिनिधि, नगर पालिका, जिला सूचना अधिकारी को यूनीसेफ एवं डब्ल्यूएचओ का प्रतिनिधि को सदस्य बनाया जाएगा।

----------

ब्लाक स्तरीय समिति

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अध्यक्ष, ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम प्रबंधक, कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक, वरिष्ठ स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, ब्लाक स्तरीय प्रतिनिधि, बाल विकास परियोजना अधिकारी, बेसिक शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, सहयोगी संस्था को सदस्य बनाया जाएगा। इन्होंने कहा-

सुमन कार्यक्रम को जिले में प्रभावी बनाया जाएगा। शासन से इसके लिए गाइडलाइन जारी की गई, जिसके अनुसार कार्ययोजना तैयार की जा रही है। यह कार्यक्रम गर्भवती महिलाओं के लिए संचालित किया गया है, जिसे जिले में सफल बनाया जाएगा।

डा. दिनेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी।

chat bot
आपका साथी