रोस्टर अनुपालन नहीं करने पर दुकान कराईं बंद

बाजार में बिना रोस्टर दुकान खोलकर बैठे दुकानदारों पर पुलिस ने सख्ती बरती।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 08:20 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 08:20 PM (IST)
रोस्टर अनुपालन नहीं करने पर दुकान कराईं बंद
रोस्टर अनुपालन नहीं करने पर दुकान कराईं बंद

बागपत, जेएनएन। बाजार में बिना रोस्टर दुकान खोलकर बैठे दुकानदारों पर पुलिस ने सख्ती बरती। दुकानें बंद कराकर दोबारा खोलने पर कार्रवाई को चेतावनी दी। सख्ती के बाद भी चंद दुकानदार शटर बंद कर ग्राहकों को सामान देने से बाज नहीं आ रहे हैं।

डीएम शकुंतला गौतम ने बीते माह बाजार खोलने के लिए रोस्टर जारी किया था। अनुमति के बाद कुछ दुकानदार खुद को अन्य से बेहतर समझ रोस्टर को ताक पर रखकर रोजाना दुकान खोल रहे हैं। शनिवार सुबह भी दुकानदारों ने पूर्व की भांति रोस्टर किनारे कर दुकानों को खोलना शुरू किया। समझाने के बाद भी दुकानदारों के नहीं मानने पर पुलिस ने सख्ती बरती। बाजार में दुकान बंद नहीं करने पर चालान की चेतावनी दी तो दुकानदार शटर डालकर भाग खड़े हुए। दोबार दुकान खुलने पर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई को चेताया। इसके बाद भी कई दुकानदार अपनी हरकत से बाज नहीं आए। चौकी के पास की दुकानों के शटर डालकर ग्राहकों को अंदर प्रवेश कराया। दिन भर जमकर बिक्री की। ऐसा करने से अन्य दुकानदारों में आक्रोश है। आक्रोशित दुकानदारों ने पुलिस से सभी को एक नजर से देखकर रोस्टर का अनुपालन कराने को अपील की।

chat bot
आपका साथी