मेरठ-करनाल हाईवे पर ट्रक पलटने से लगा जाम

मेरठ-करनाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरौरा गांव के पास हैरो ट्रेलर लेकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर विद्युत पोल पर पलट गया जिसके बाद जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन से खुलवाया। विद्युत पोल टूटने से सरौरा गांव की बिजली गुल रही। राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार की देर रात सरौरा के पास करनाल से हैरो व ट्रेलर लेकर आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े विद्युत पोल पर पलट गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 10:37 PM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 06:13 AM (IST)
मेरठ-करनाल हाईवे पर ट्रक पलटने से लगा जाम
मेरठ-करनाल हाईवे पर ट्रक पलटने से लगा जाम

बागपत, जेएनएन। मेरठ-करनाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरौरा गांव के पास हैरो ट्रेलर लेकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर विद्युत पोल पर पलट गया। इससे वहां जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन से खुलवाया। विद्युत पोल टूटने से सरौरा गांव की बिजली गुल रही।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार की देर रात सरौरा के पास करनाल से हैरो व ट्रेलर लेकर आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े विद्युत पोल से टकराकर पलट गया। सरौरा चौकी इंचार्ज सुमेर सिंह व हरिओम ने क्रेन मंगवाकर ट्रक को साइड में कराकर जाम खुलवाया।

एसआइ सुमेर सिंह ने बताया कि ट्रक में चालक नेपाल पुत्र घनश्याम व परिचालक पप्पी पुत्र अजीत सिंह निवासी गांव उपलाना, थाना असद, जनपद करनाल हरियाणा थे। चालक के अनुसार वे मेरठ सामान लेकर जा रहे थे। सरौरा गांव के पास अचानक ट्रक के सामने से नील गाय के निकल भागने से हादसा हो गया। ट्रक पलटने से चालक को मामूली चोट लगी है।

chat bot
आपका साथी