रालोद पूर्व केंद्रीय मंत्री अजित सिंह के जिले में कराए विकास कार्यो पर मांगेगी जनता से वोट

आगामी विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। राजनीतिक दलों ने विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी हैं। दैनिक जागरण ने राजनीतिक दलों की तैयारी काम वादे व विपक्षी को लेकर रणनीति आदि मुद्दों को उठाने की पहल शुरू की है। इसके तहत राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष डा. जगपाल सिंह तेवतिया से सवाल जवाब किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Aug 2021 11:42 PM (IST) Updated:Tue, 17 Aug 2021 11:42 PM (IST)
रालोद पूर्व केंद्रीय मंत्री अजित सिंह के जिले में कराए विकास कार्यो पर मांगेगी जनता से वोट
रालोद पूर्व केंद्रीय मंत्री अजित सिंह के जिले में कराए विकास कार्यो पर मांगेगी जनता से वोट

जेएनएन, बागपत। आगामी विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। राजनीतिक दलों ने विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी हैं। दैनिक जागरण ने राजनीतिक दलों की तैयारी, काम, वादे व विपक्षी को लेकर रणनीति आदि मुद्दों को उठाने की पहल शुरू की है। इसके तहत राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष डा. जगपाल सिंह तेवतिया से सवाल जवाब किए गए।

--

सवाल-- आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में आपकी क्या तैयारी है?

जवाब-- हमनें पूरी तैयारी कर ली हैं। बूथ कमेटियां तैयार हैं। पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शहरों व गांवों में जाकर लोगों से संपर्क कर रहे हैं।

सवाल--क्या जिला स्तर पर संगठन के सभी पद भरे जा चुके हैं ?

जवाब-- संगठन की जिला कार्यकारिणी, नगर व ब्लाक स्तर पर सभी पद भरे जा चुके हैं।

सवाल--जिला स्तर पर अपने वह पांच काम बताएं, जिन्हें बताकर आप वोट मांगेंगे ?

जवाब-- पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय चौधरी अजित सिंह ने जिले में खूब विकास कार्य कराएं, जिन्हें बताकर वोट मांगे जाएंगे। इसमें पहला गांव टयोढी में पावर ग्रिड बनवाई, कई बिजलीघर बनवाएं, दूसरा जिला अस्पताल बनवाया, तीसरा चौधरी चरण सिंह पशु स्वास्थ्य संस्थान केन्द्र बनवाया, चौथा मलकपुर व किनौनी मिल बनवाई व पांचवां सांसद निधि से जिले में कई संपर्क मार्ग बनवाएं।

सवाल--सरकार में आए तो वह काम बताएं, जिन्हें सबसे ज्यादा करेंगे।

जवाब-- रालोद विधानसभा चुनाव से पहले घोषणा पत्र जारी करेगी। सरकार बनने पर सभी घोषणाओं को पूरा किया जाएगा। इसके अलावा बिजली के घरेलू व कृषि संबंधी बिलों को कम, किसानों की समस्याओं का निराकरण, बिगड़ी कानून व्यवस्था को सुधारने, महिला सुरक्षा, महंगाई कम करने व बेरोजगारी दूर करने पर काम किया जाएगा। गांवों के युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी।

सवाल--क्या आपके संगठन द्वारा जाति व मजहब की राजनीति की जाएगी अथवा जनता की आवाज उठाई जाएगी।

जवाब--रालोद ने हमेशा जनता की आवाज उठाई है। जाति व मजहब की राजनीति से रालोद को कोई वास्ता नहीं है। मुजफ्फरनगर दंगे के बाद हिदू व मुस्लिमों के बीच भाईचारा भी पूर्व केंद्रीय मंत्री अजित सिंह ने कायम किया था।

सवाल--अपना प्रमुख प्रतिद्वंद्वी किस दल को मानते है और क्यों।

जवाब-- प्रमुख प्रतिद्वंद्वी भाजपा को मानते है, क्योंकि भाजपा सरकार पूंजीवादियों की है। भाजपा ने जनहित में कोई कार्य नहीं किया है, भाजपा ने 2013 में जो घोषणा पत्र जारी किया था, उसमें से एक भी घोषणा को पूरा नहीं किया। राम मंदिर भी सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बन रहा है।

chat bot
आपका साथी