10 वीं में रिया, अर्जुन और 12 वीं में ऋषभ ने किया स्कूल टाप

सीआइएससीई ने शनिवार की शाम को 10वीं और 12वीं परीक्षा फल घोषित किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 10:17 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 10:17 PM (IST)
10 वीं में रिया, अर्जुन और 12 वीं में ऋषभ ने किया स्कूल टाप
10 वीं में रिया, अर्जुन और 12 वीं में ऋषभ ने किया स्कूल टाप

बागपत, जेएनएन। सीआइएससीई ने शनिवार की शाम को 10वीं और 12वीं परीक्षा फल घोषित किया। नगर में संचालित एक स्कूल है, जिसका रिजल्ट शतप्रतिशत रहा है। सभी छात्र प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं। 10वीं में संयुक्त रूप से रिया गोयल और अर्जुन शर्मा और 12वीं में ऋषभ ने स्कूल को टाप किया।

बोर्ड की ओर से करीब साढ़े तीन बजे परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। बेसब्री से इंतजार देखते रहे छात्रों के चेहरे खिल गए। क्रिस्तु ज्योति कान्वेंट सीनियर सेकेंड्री का रिजल्ट शतप्रतिशत रहा है। सभी विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है। प्रधानाचार्य सिस्टर सजीता ने बताया कि 10वीं में रिया गोयल और अर्जुन शर्मा 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से स्कूल के टापर रहे हैं। गर्व आदित्य 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय और हर्षिता अरोरा ने 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे नंबर पर रहे। वहीं 12वीं में ऋषभ ने 94.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टाप किया। इसके अलावा आयुषी अत्री 94.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय और प्रिया चौहान 93.75 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तीसरे नंबर पर रहे। 12 वीं में 31 और 10 वीं में 117 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। विद्यार्थियों ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर खुशी का इजहार किया। उप प्रधानाचार्य सिस्टर वंदना, सिस्टर जीस, तसलीम, अभिषेक, मोहित जैन, अंजु और आशा ने ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। इस तरह तैयार हुआ रिजल्ट

कोरोना की वजह इस बार 10वीं का रिजल्ट कक्षा नौ के अंकों के आधार पर और 12वीं का 11वीं और 10वी के अंकों के आधार पर ही रिजल्ट तैयार किया गया है। परीक्षा के बाद परिणाम आता तो रिजल्ट और अच्छा होता

कक्षा 12वीं के विद्यालय टापर ऋषभ पंवार पुत्र सुजीत सिंह निवासी बली ने कहा कि रिजल्ट अच्छा रहा है। एग्जाम होता तो शायद और भी अच्छा प्रतिशत बन सकता था। आइआइटी की तैयारी कर रहे हैं। रिया गोयल पुत्री राजेश कुमार निवासी टटीरी ने कहा कि रिजल्ट अच्छा रहा है। अब आगे की तैयारियां करेंगे। परीक्षा के बाद परिणाम और अच्छा आता है। अर्जुन शर्मा का भी कुछ ऐसा हीं कहना था।

chat bot
आपका साथी