बढ़ रहे बुखार-डेंगू के मरीज, तनाव में लोग

बुखार का प्रकोप बढ़ रहा है घर-घर लोग इससे ग्रस्त हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 07:53 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 07:53 PM (IST)
बढ़ रहे बुखार-डेंगू के मरीज, तनाव में लोग
बढ़ रहे बुखार-डेंगू के मरीज, तनाव में लोग

बागपत, जेएनएन। बुखार का प्रकोप बढ़ रहा है, घर-घर लोग इससे ग्रस्त हैं। डेंगू के भी मरीज बढ़ते जा रहे हैं। संख्या 115 पर पहुंच गई है। कुछ रिपोर्ट अभी लंबित है, जिसमें और भी मरीज बढ़ने की संभावना है।

जिले में डेंगू पैर पसारता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग को जिस भी गांव में बुखार फैलने की सूचना मिल रही है वहीं कैंप लगाकर लोगों का इलाज कर रहे है। प्राइवेट अस्पतालों में बुखार से पीड़ितों में डेंगू की पुष्टि हो रही है। सीएमओ डा. दिनेश कुमार ने बताया कि इस मौसम में मच्छरजनित रोगों का प्रकोप बढ़ता है, इसमें से डेंगू और मलेरिया भी है। करीब 115 लोग अब तक डेंगू से पाजिटिव आ चुके हैं। एक्टिव केस आधे होंगे। अभी कुछ की रिपोर्ट लैब में लंबित है। स्वास्थ्य विभाग के पास न किट की कमी है और न ही दवाओं की। संचारी रोग नियंत्रण अभियान से खोजे जाएंगे रोगी

जिले में बुखार के मरीजों की पहचान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 19 अक्टूबर को संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान का शुभारंभ होगा। टीमें घर-घर पहुंचकर बुखार सहित अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों की जानकारी जुटाएगी। आशा और आंगनबाड़ियों को इसके लिए जिम्मेदारी दी गई है। 107 मरीजों की जांच की

स्वास्थ्य विभाग की ओर से गौरीपुर हबीबपुर में लगाए गए कैंप में 107 मरीजों की जांच की। चार मरीजों को टाइफाइड, मलेरिया और डेंगू रिपोर्ट नेगेटिव रही। सीएमओ डा. दिनेश कुमार ने निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए। नेत्र शिविर में 68 की जांच, 14 आपरेशन के लिए चयनित

लायंस नेत्र चिकित्सा केंद्र पर आयोजित एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय की समिति के सदस्य डा. पवन सिघल मोदीनगर ने फीता काटकर किया।

अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि डा. दीपक शर्मा ने शिविर में 68 व्यक्तियों की नेत्र जांच की एवं 14 मरीजों को आपरेशन के लिए चयनित किया। इस मौके पर दीपक गोयल, विनय मित्तल, विनोद कुमार अग्रवाल, डा. रामलाल, पंकज गुप्ता, मनोज आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी