सही समय पर सही पहचान और उपचार बचाएगी मासूमों की जान

मानसूनी सीजन में डेंगू मलेरिया टायफाइड के साथ-साथ स्क्रब टाइफस तेजी से फैल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 10:04 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 10:04 PM (IST)
सही समय पर सही पहचान और उपचार बचाएगी मासूमों की जान
सही समय पर सही पहचान और उपचार बचाएगी मासूमों की जान

बागपत, जेएनएन। मानसूनी सीजन में डेंगू, मलेरिया, टायफाइड के साथ-साथ स्क्रब टाइफस तेजी से फैल रहा है। सभी के लक्षण सामान्य वायरल से मिलते-जुलते हैं, जिसकी वजह से सही समय पर सही उपचार नहीं मिलने पर मौतें हो रही हीं। मरने वालों में बच्चों की तादाद ज्यादा है।

बड़ा सवाल यह है कि आखिर बच्चों क्यों संक्रमित हो रहे हैं और कैसे उन्हें संक्रमण से बचाया जा सकता है।

इस संबंध में आस्था हास्पिटल के बाल रोग विशेषज्ञ डा. अभिनव तोमर बताते हैं कि डेंगू से कोई भी संक्रमित हो सकता है मगर देखने में आ रहा है कि इस बार इससे बच्चे ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं। कारण यह है कि बच्चों का प्रतिरक्षा तंत्र वयस्कों के मुकाबले कमजोर होता है। साल में छह से आठ बार वे श्वसन संबंधी संक्रमण से ग्रसित होते हैं। इसके अलावा इस बार बारिश ज्यादा होने से जगह-जगह जलभराव होने से मच्छरों को ज्यादा पनपने का माहौल मिल रहा है। लापरवाही पड़ेगी भारी

डेंगू, मलेरिया के साथ-साथ रहस्यमयी बुखार यानि स्क्रब टाइफस के मामले आ रहे हैं। इनके अधिकतर लक्षण एकसमान है। ऐसे में सही समय पर बीमारी का पता लगाकर उपचार शुरू कराना सबसे अहम है। सभी तरह के बुखार को शुरुआत चरण में बेहद आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है मगर अक्सर अभिभावक बच्चों को काफी देर बाद चिकित्सकों के पास लेकर पहुंचते हैं, जिससे केस को संभालना मुश्किल हो जाता है। क्या हैं लक्षण

डेंगू और स्क्रब टाइफस सबसे ज्यादा खतरनाक बुखार हैं, जिनके अमूमन लक्षण एक जैसे ही हैं। डेंगू और चिकनगुनिया एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से होता है वहीं स्क्रब टाइफस लार्वा माइट्स के काटने से होता है, जिसके शरीर पर काफी बड़े व गहरे बाइट मा‌र्क्स देखे जा सकते हैं। इन बुखारों में खुद से दवाइयां लेना घातक होता है। खासकर पेन किलर्स कभी भी खुद से न लें और ज्यादा से ज्यादा पानी और तरल डायट लेते हुए जितना हो सके आराम करें। यह हैं लक्षण

अगर किसी को तेज बुखार के साथ ही साथ शरीर में दर्द है। पेट में भी दर्द जैसे लक्षण दिख रहे हैं तो उसमें डेंगू या अन्य मच्छर जनित बीमारियां होने की संभावना है। इसके अलावा भूख न लगना, शरीर पर चकत्ते पड़ना भी इसके संकेत हैं।

chat bot
आपका साथी