खोखर गोत्र को एकजुट करने और कुरीतियों को मिटाने का लिया संकल्प

श्री विद्या मंदिर इंटर कालेज में रविवार को अखिल भारतीय खोखर महासम्मेलन का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 09:04 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 09:04 PM (IST)
खोखर गोत्र को एकजुट करने और कुरीतियों को मिटाने का लिया संकल्प
खोखर गोत्र को एकजुट करने और कुरीतियों को मिटाने का लिया संकल्प

बागपत, जेएनएन। श्री विद्या मंदिर इंटर कालेज में रविवार को अखिल भारतीय खोखर महासम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब और गुजरात के खोखर परिवारों से गणमान्य व उच्च पदों पर आसीन अधिकारियों और गणमान्यों ने शिरकत की। महासम्मेलन को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया।

महासम्मेलन में वक्ताओं ने कहा कि कुछ समय पहले तक यह माना जाता था कि बागपत जिले में छपरौली, तिलवाड़ा, मुकंदपुर, रठौड़ा, बदरखा व हलालपुर सहित कुल मिलाकर एक कस्बा व पांच गांव ही खोखर गोत्रीय हैं। लेकिन इस महासम्मेलन के लिए क्षेत्र से सैकड़ों युवा खोखर गोत्रीय गांवों को ढूंढने निकले तो मात्र कुछ महीने की खोज में ही उन्होंने देश के विभिन्न प्रांतों में 252 खोखर गोत्र के गांव खोज निकाले। उन गांव से महासम्मेलन में आए लोगों ने बताया कि अभी भी बहुत से खोखर गोत्रीय गांव हैं, जहां तक इस महासम्मेलन का निमंत्रण नहीं पहुंच पाया। इस मौके पर आयोजकों ने अगले महासम्मेलन तक सभी खोखर गोत्रीय गांवों तक पहुंच बनाने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि खोखर वंश वह बहादुर वंश है, जिसने मोहम्मद गोरी, सिकंदर तथा चंगेज खान जैसे आतताइयों को धूल चटाई थी। सदियों से इस गोत्र का गौरवशाली इतिहास रहा है। अध्यक्षता राजस्थान से आए सीनियर सिविल जज डा. दिनेश खोखर ने तथा संचालन कस्टम अधिकारी धर्मवीर सिंह ने किया। इस मौके पर संजीव खोखर चेयरमैन, परमजीत सिंह सरपंच कंसाला, सतवीर सिंह खोखर शामली, रणजीत सिंह पंजाब, उदयवीर, कमिश्नर महक सिंह, डा. लोकेंद्र खोखर, डा. देवेंद्र खोखर आदि ने अपने अनुभव साझा किए।

chat bot
आपका साथी