रवा राजपूत महासभा ने मेधावियों को किया सम्मानित

जनता इंटर कालेज पलड़ी में भारतीय राष्ट्रीय रवा राजपूत महासभा द्वारा अमर शहीद की याद में समारोह का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 09:30 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 09:30 PM (IST)
रवा राजपूत महासभा ने मेधावियों को किया सम्मानित
रवा राजपूत महासभा ने मेधावियों को किया सम्मानित

बागपत, जेएनएन। जनता इंटर कालेज पलड़ी में भारतीय राष्ट्रीय रवा राजपूत महासभा द्वारा अमर शहीद ठाकुर गंगा बिशन सिंह स्वतंत्रता सेनानी की याद में विशिष्ट प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

सम्मान समारोह में कक्षा 10 के सीबीएसई के छात्र सार्थक चौधरी बड़का, यूपी बोर्ड 10वीं की आयुषी सिंह पलड़ी, सीबीएसई 12वीं के तन्मय चौहान बडका, यूपी बोर्ड के 12वीं की रिया गढ़ी सखावतपुर मुजफ्फरनगर को सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम में 58 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर भारतीय राष्ट्रीय रवा राजपूत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर सिंह गठीना ने कहा कि समाज में शिक्षा का स्तर उठेगा तभी समाज उन्नति की ओर बढ़ेगा। समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने एवं समाज की एकता ही हमारा हक दिला सकती है। इस मौके पर नरेंद्र राजपूत, मास्टर राजेंद्र सिंह, श्रीकृष्ण, राजवीर, शीलगंगे, रमेशचंद, गंभीर सिंह, समर सिंह, संदीप, अनिल आदि मौजूद रहे। राजीव ने नेशनल में जीता स्वर्ण पदक, स्वागत

रंछाड़ गांव निवासी राजीव कश्यप ने दिल्ली में चल रही नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। रविवार को पदक जीतकर गांव में लौटे खिलाड़ी का ग्रामीणों ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया।

रंछाड़ के सब्जी उत्पादक किसान मामचंद के पुत्र राजीव कश्यप ने दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 20 से 23 अक्टूबर तक हुई नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप की 48 किग्रा भार वर्ग स्पर्धा के सब जूनियर वर्ग में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए हरियाणा, हिमाचल व महाराष्ट्र के पहलवानों को पटखनी देकर स्वर्ण पदक जीता। कोच अनुज तोमर, दीपचंद, बाबूराम, सहेंद्र, महेंद्र कश्यप, रामबीर, सुनील, तेजपाल, विजय, संदीप, पवन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी