धूमधाम से निकाली शांतिनाथ भगवान की रथयात्रा

भगवान शांतिनाथ की वार्षिक रथयात्रा श्रद्धालुओं ने गाजेबाजे के साथ निकाली।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 09:00 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 09:00 PM (IST)
धूमधाम से निकाली शांतिनाथ भगवान की रथयात्रा
धूमधाम से निकाली शांतिनाथ भगवान की रथयात्रा

बागपत, जेएनएन। भगवान शांतिनाथ की वार्षिक रथयात्रा श्रद्धालुओं ने गाजेबाजे के साथ निकाली। श्रद्धालुओं संग विधायक व पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष ने भी भगवान का पूजन किया। कोरोना नियमों का पालन कर श्रद्धालु यात्रा में शामिल रहे।

छोटा बाजार स्थित शांतिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर से हर साल भगवान शांतिनाथ की रथयात्रा निकाली जाती है। कोरोनाकाल में दो साल यात्रा नहीं निकाली गई। कोरोना संक्रमण जिले से खत्म होने पर श्रद्धालुओं ने प्रशासन की अनुमति के बाद रथयात्रा निकाली। विधायक योगेश धामा, चेयरपर्सन प्रतिनिधि अंकुर धामा, पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष डा. लोकेश प्रजापति, डीएम राजकमल यादव ने मंदिर में भगवान शांतिनाथ का पूजन किया। इसके बाद विधि विधान से रथयात्रा शुरू की गई। ख्वासी दिनेश जैन, दीपक जैन, चंवर ढुलाने में सुमेर जैन, सिद्वार्थ जैन, सारथी बनने का सौभाग्य पवन जैन, अजय जैन को प्राप्त हुआ। मेन बाजार से होते रथयात्रा मुबारिकपुर मार्ग स्थित जैन डिग्री कालेज परिसर पर पहुंची। यहां पूजन के बाद रथयात्रा वापस मंदिर पहुंचकर समाप्त हुए। वापसी मे ख्वासी दिनेश जैन, नमन जैन, सारथी मुनील जैन, अंकुश जैन, चंवर ढुलाने में सारथी अंकुश जैन, चुनमुन जैन, नरेंद्र जैन व नितिन जैन बने। रथयात्रा गाजेबाजे के साथ धूमधाम से निकाली। जगह जगह श्रद्धालुओं ने यात्रा का स्वागत व भगवान का पूजन किया। रथयात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु कोरोना नियमों का पालन कर शामिल हुए। सुरक्षा को पुलिस बल भी मुस्तैद रहा। कार्यकारिणी घोषित

गुरुवार को गौरीपुर मोड़ पर भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ओर से परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सूरजपाल सिंह, बड़ौत चेयरमैन अमित राणा, बिजेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी