गुरुग्राम में रटौल के व्यक्ति की आग में झुलसकर मौत

रटौल निवासी 35 बिरजू पुत्र ताराचंद हरियाणा के गुरुग्राम में एमसीडी में संविदा पर तैनात था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 11:52 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 11:52 PM (IST)
गुरुग्राम में रटौल के व्यक्ति की आग में झुलसकर मौत
गुरुग्राम में रटौल के व्यक्ति की आग में झुलसकर मौत

बागपत, जेएनएन। रटौल निवासी 35 बिरजू पुत्र ताराचंद हरियाणा के गुरुग्राम में एमसीडी में संविदा पर सफाई कर्मचारी पद पर तैनात थे। स्वजन संग गुरुग्राम की सदर मार्किट में किराए के मकान में रहता था। स्वजनों के अनुसार रविवार शाम सदर मार्किट में एक हार्डवेयर की दुकान में भीषण आग लग गई। बिरजू का मकान उक्त दुकान के पास पहली मंजिल पर था। बिरजू मकान की छत पर सूख रहा कंबल लेने चला गया था। जैसे ही आग लगी दुकान पर पहुंचा तो भरभराई छत के साथ आग में जा गिरा। सूचना पर पहुंची फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाया परंतु तब तक बिरजू की आग में झुलसकर दर्दनाक मौत हो चुकी थी। आग बुझने के बाद ही फायरकर्मचारियों ने शव को बाहर निकाला। स्वजन को घटना की जानकारी मिली तो कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद सोमवार शाव को शव घर पहुंचा। घटना से गांव में भी शोक छाया है। दुर्घटना में घायल मजदूर की अस्पताल में मौत

खट्टा प्रह्लादपुर गांव में शनिवार रात पूर्वी यमुना नहर के पास काम से लौटेते साइकिल सवार सतीश (40) पुत्र श्रीचंद को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। घटना के बाद आरोपित चालक मौके से वाहन समेत फरार हुआ। काफी देर तक सतीश सड़क किनारे पड़ा तड़फता रहा। राहगीरों ने घायल को देखकर पुलिस को सूचना दी। पहचान के बाद सूचना मिलते ही स्वजन भी मौक पर पहुंचे। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भर्ती कराया। गंभीर हालत में रेफर करने पर इलाज के लिए स्वजन ने शाहदरा के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। सोमवार दोपहर को व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। व्यक्ति की मौत से स्वजन में कोहराम मचा है। पेट भरना भी होगा कठिन

सतीश की मौत से स्वजन पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। स्वजन में बूढ़ी मां, पत्नी, तीन लड़की व दो साल का बेटा है। स्वजन का पेट भरने वाला सतीश अकेला ही कामगार था। व्यक्ति की मौत के बाद स्वजन के सामने दो वक्त की रोटी का भी संकट बन गया है। ग्रामीणों ने स्वजन की आर्थिक मदद की मांग प्रशासन से की है।

chat bot
आपका साथी