ठाकुर द्वारा मंदिर में आज से पर्दे पर दिखाई जाएगी रामलीला

श्री प्रेम मंडल रामलीला कमेटी ठाकुरद्वारा बड़ौत के तत्वावधान में सोमवार शाम एक बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 10:08 PM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 10:08 PM (IST)
ठाकुर द्वारा मंदिर में आज से पर्दे पर दिखाई जाएगी रामलीला
ठाकुर द्वारा मंदिर में आज से पर्दे पर दिखाई जाएगी रामलीला

बागपत, जेएनएन। श्री प्रेम मंडल रामलीला कमेटी ठाकुरद्वारा बड़ौत के तत्वावधान में सोमवार शाम एक बैठक हुई, जिसमें रामलीला के आयोजन पर विमर्श किया गया। बैठक में मंगलवार से ठाकुर द्वारा मंदिर परिसर में प्रोजेक्टर पर रामलीला दिखाने का निर्णय लिया गया। रामलीला में दूर-दूर से लोग देखने के लिए आते हैं।

कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा के अध्यक्षता में हुई बैठक में पांच अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक रात 8.00 बजे से 11.00 बजे तक रामलीला को पर्दे पर दिखाने का निर्णय लिया गया। बैठक में दर्शकों से मास्क लगाकर आने का अनुरोध किया गया। बताया कि इस दौरान कोविड 19 की गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया जाएाग। बैठक में हरीश मोहन अग्रवाल, दिनेश गुप्ता, राम कुमार शर्मा, राकेश शर्मा, योगेश सोती, रमेश शर्मा, दीपक शर्मा, सुभाष शर्मा, संजीव, राजीव, अभिमन्यु, आशीष वर्मा, बृजेश शर्मा, कुलदीप वर्मा, आकाश शर्मा, अमन भारद्वाज, अमित, रमन, बबलू महेश्वरी, दलबीर महेश्वरी, आशुतोष, अनु, श्रीनिवास कश्यप, श्रीराम पांचाल, पवन पांडे आदि मौजूद रहे। रटौल में कलाकारों ने किया रामलीला मंचन शुरू

रटौल गांव में सोमवार को आदर्श धार्मिक रामलीला कमेटी के सौजन्य से प्राचीन शिव मंदिर में रामलीला का मंचन शुरू किया गया। शुभारंभ देवेंद्र अरोरा व ब्रजलाल गांधी ने फीता काटकर किया। इसके बाद कलाकारों ने राम स्तूती व पूजन किया। पहले दिन कलाकारों ने नारद मोह का मंचन किया। रामलीला देखने के लिए ग्रामीणों की खासी भीड़ रही। बता दें कि बीते दो साल तक कोरोना संक्रमण के कारण मंचन नहीं हो सका था। महेंद्र सिंह, संजय कुमार, बंटी गर्ग, मानसिंह, प्रवीन कुमार व पम्मी आदि का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी