बारिश का पानी गली व घरों में घुसा, परेशान लोग

बुधवार की रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश से क्षेत्र के कस्बे और गांवों में जलभराव हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 09:26 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 09:26 PM (IST)
बारिश का पानी गली व घरों में घुसा, परेशान लोग
बारिश का पानी गली व घरों में घुसा, परेशान लोग

बागपत, जेएनएन। बुधवार की रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश से क्षेत्र के कस्बे और गांवों में जलभराव हो गया है। कई स्थानों पर सड़क, गली और घरों में पानी भर गया है। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है।

छपरौली क्षेत्र के तुगाना गांव में गलियों व घरों में जलभराव को लेकर लोगों को भारी परेशान का सामना करना पड़ा। प्रेमो देवी, केला देवी, कमलेश, मंजू, शारदा व बाबी आदि महिलाओं ने बतायाक कि नजदीकी तालाब से ओवरफ्लो होने के कारण गलियों व घरों में गंदा पानी भर गया है, जिससे लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। कई बार तालाब की सफाई कराने की मांग की गई, लेकिन प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया। ग्राम प्रधान नीतू देवी का कहना है कि जल्द ही समस्या का समाधान करा दिया जाएगा। लूंब गांव में बारिश में एक मकान की छत गिर गई। हादसा बुधवार सुबह आठ बजे का है। गांव की माछर पट्टी निवासी गौरव पुत्र रामकिशन के घर की छत का एक हिस्सा गिर गया। उस समय गौरव स्वजन के साथ अंदर के कमरे में था। इसी वजह से कोई जनहानि नहीं हुई। मकान गिरने की आशंका पर परिवार के सदस्य बाहर निकल आए। रमाला क्षेत्र के किशनपुर बराल में बुधवार की सुबह से हो रही तेज बारिश से तालाबों व गंदे नालों का पानी घरों में घुस गया। गांव में नाले व तालाब का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर आ गया। इससे यातयात प्रभावित हो गया। बस स्टैंड के पास स्थित दुकानों में नाले का गंदा पानी घुस गया। उधर, रेलवे अंडरपासों में भी जलभराव होने के कारण वाहनों का संचालन बंद हो गया।

chat bot
आपका साथी