1130 सरकारी भवनों में नहीं सहेजा जाता बारिश का पानी

जल है..तो कल है और जीवन भी। इसके बावजूद प्रकृति के इस अनमोल तोहफा की कद्र नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Mar 2021 09:52 PM (IST) Updated:Thu, 25 Mar 2021 09:52 PM (IST)
1130 सरकारी भवनों में नहीं सहेजा जाता बारिश का पानी
1130 सरकारी भवनों में नहीं सहेजा जाता बारिश का पानी

बागपत, जेएनएन। जल है..तो कल है और जीवन भी। इसके बावजूद प्रकृति के इस अनमोल तोहफा की कद्र नहीं करते। हर साल बेकार बहने वाले वर्षा जल नहीं सहेजते। बाकी कसर भूजल अतिदोहन से पूरी करने में लगे हैं। तभी तो बागपत जिले के माथे पर डार्क जोन का कलंक चस्पा है। निजी भवनों की बात बाद में, पहले उन सरकारी भवनों का हाल जान लीजिए जहां न अनमोल बूंदें सहेजने का इंतजाम है और न चिता।

जिले के 1437 शासकीय व अर्ध शासकीय भवनों में 1130 में रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम नहीं लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग के 190 भवनों, बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों समेत 455 भवनों, माध्यमिक शिक्षा विभाग के 70 भवनों, पंचायत राज विभाग के सभी 150 भवनों, पशुपालन विभाग के सभी 24 भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम नहीं लगे हैं।

जिला पंचायत व गन्ना विभाग और सहकारी गन्ना समिति के भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम लगाने को बजट नहीं। नलकूप तथा सिचाई विभागों के एक्सईएन तथा एक एसडीएम कार्यालय में रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम नहीं लगे हैं। यदि इनमें रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम लगवा दें तो हर साल अरबों लीटर पानी सहेज सकते हैं।

---

सालों से ठप है जल संचयन

उप संभागीय कृषि अधिकारी के भवन में रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम ठप पड़ा है।

-----

307 भवनों में सहेज रहे वर्षा जल

-आइटीआइ कालेज खेकड़ा, सड़क परिवहन विभाग के भवन, कलक्ट्रेट, विकास भवन, दो राजकीय पालीटेक्निक कालेज समेत 307 सरकारी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिग से 30 करोड़ लीटर वर्षा जल सहेज रहे हैं। 100 वर्ग मीटर में साल में दो लाख लीटर पानी सहेज जाता है।

-------

जानिए निजी भवनों का हाल

विकास प्राधिकरण से 300 वर्ग मीटर या ज्यादा एरिया के भवनों के नक्शे रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम लगाने की शर्त पर पास होते हैं। 200 भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम लगवा चुके हैं।

------ इनमें सहेज रहे वर्षा का जल

भवन जल संचय

विकास भवन 36.00

जिला अस्पताल 16.00

एआरटीओ 08.00

बीएसए 06.00

डीआइओएस 06.00

डीआरडीए 05.00

-----------------------

(जल संचय लाख लीटर में है)

----------

भूजल गिरावट का ब्योरा

ब्लाक वर्ष 2004, वर्ष 2020

बागपत 09.95, 15.49

बड़ौत 11.36, 17.34

बिनौली 19.35, 26.78

छपरौली 11.04, 15.28

खेकड़ा 11.23, 20.98

पिलाना 10.13, 21.95

(भूजल गिरावट मीटर में है)

--------

-कार्यालयों में रेन वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम लगवाने को अधिकारियों को निर्देश देंगे ताकि जल संचय के काम को बढ़ावा मिले।

-अभिराम त्रिवेदी-सीडीओ

chat bot
आपका साथी