गाजीपुर बार्डर पर राकेश टिकैत से मिले जनप्रतिनिधि और किसान

गाजीपुर में यूपी गेट चल रहे किसानों के धरना स्थल पर रविवार को बागपत जनपद से मुलाकात को पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 10:01 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 10:01 PM (IST)
गाजीपुर बार्डर पर राकेश टिकैत से मिले जनप्रतिनिधि और किसान
गाजीपुर बार्डर पर राकेश टिकैत से मिले जनप्रतिनिधि और किसान

बागपत, जेएनएन। गाजीपुर में यूपी गेट चल रहे किसानों के धरना स्थल पर रविवार को बागपत जनपद से जनप्रतिनिधि और किसान पहुंचे और वहां भाकियू नेता राकेश टिकैत से मुलाकात की।

कासिमपुर खेड़ी गांव के भाकियू नेता राजेंद्र प्रधान ने रालोद के समर्थन से जिला पंचायत सदस्य पद पर जीत दर्ज करने वाली अपनी पुत्रवधू सीमा का प्रमाण पत्र राकेश टिकैत को सौंपा। राकेश टिकैत ने प्रमाण पत्र को रालोद के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित विश्वास चौधरी और जय किशोर के हवाले किया और बागपत जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर रालोद समर्थित प्रत्याशी की ताजपोशी की इच्छा जाहिर करते हुए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर देशखाप चौधरी के बेटे संजीव तोमर उर्फ संजू, गौरव तोमर, विकास राठी, कुलबीर राठी, नीटू शिकोहपुर, राजू भैया, अनीश आदि मौजूद थे। व्रतोत्सव तिथि पत्र का किया विमोचन

श्रीराम स्वरूप सनातन धर्म संस्कार संस्थान ट्रस्ट के कार्यालय पर द्वितीय व्रतोत्सव तिथि पत्र का विमोचन किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित रविद्र प्रसाद पांडेय ने कहा कि जीवन विकास के लिए भारतीय संस्कृति में गुरु की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। गुरु की प्रेरणा से आत्मा चैतन्यमय बनती है। अनिलदेव त्यागी, राजकुमार सक्सेना, एडवोकेट मोनू दिवाकर, रोहित शर्मा, पंडित हर्ष शास्त्री, शोभित भारद्वाज देव मणि पांडय मौजूद रहे। जलभराव से मुगलपुरा मोहल्ले के लोग परेशान

नगर के मुगलपुरा मोहल्ले में जलभराव से मोहल्ले के लोग परेशान हो गए है। गंदे पानी के बीच से आना-जाना करना पड़ रहा है। शिकायत करने के बाद भी अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे है। अब मोहल्ले में संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा बन गया है। रिजवान, दिलशाद, इरफान ने नगर पालिका से कार्रवाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी