आम दिनों की तरह बड़ौत में घूमते हैं लोग, नहीं समझ रहे हालात

शायद ही कोई ऐसा दिन जाता होगा जब शहर में कोरोना वायरस से कई लोगों की मौत हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 10:15 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 10:15 PM (IST)
आम दिनों की तरह बड़ौत में घूमते हैं लोग, नहीं समझ रहे हालात
आम दिनों की तरह बड़ौत में घूमते हैं लोग, नहीं समझ रहे हालात

बागपत, जेएनएन। शायद ही कोई ऐसा दिन जाता होगा जब शहर में कोरोना वायरस से कई लोगों की मौत न हो रही हो, इसलिए लाकडाउन में पुलिस और प्रशासन प्रयास कर रहा है कि लोग घरों में सुरक्षित रहे, लेकिन शहर में ऐसा नहीं हो रहा है। आए दिन की तरह ही लोग यहां बिना मास्क आदि के घूमते नजर आते हैं। शारीरिक दूरी का भी पालन नहीं किया जा रहा है। सवाल यह है कि आखिर, शहर में कैसे कोरोना वायरस की चेन टूटेगी।

शहर में घूमने वाले लोग देहात से ही नहीं आते बल्कि इन लोगों में शहर के लोग भी शामिल होते हैं जो छोटे-छोटे कामों को लेकर पैदल या वाहनों से सड़कों पर निकल जाते हैं। दुकानों से आराम से खरीददारी करते हैं और घरों को लौट जाते हैं। इक्का दुक्का स्थान पर पुलिस मिलती है तो लोगों को डांट डपट देकर भगा देती है। शहर में शायद ही कोई ऐसी रोड हो, जहां बंद शटर होने के बावजूद सामान न बेचा जा रहा हो। ऐसे में लोगों को ही समझना होगा कि वह कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए घरों से बाहर न निकले। उधर, गुराना रोड स्थित सब्जी मंडी में सुबह के समय लोगों की भीड़ लग जाते हैं लोग सब्जी लेने के लिए आते हैं, इनमें कितने ही ऐसे होते हैं जो मास्क भी नहीं लगाते हैं। शुक्रवार सुबह पुलिस ने सब्जी मंडी पहुंचकर लोगों को समझाया और मास्क भी वितरित किए। शहर में पीएसी ने गश्त कर लोगों से अपने घरों में ही रहने की अपील की है। सीओ आलोक सिंह ने बताया कि पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ कार्रर्वाई करें।

chat bot
आपका साथी