हमारी भी सुनो सरकार , परेशान हैं,गंदा पानी रास्ते में भर रहा है जिसकी वजह से लोग बेहाल

कई बार आला अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है ज्यादातर मार्ग अब जर्जर हालत में पहुंच गए हैं। मार्ग की सबसे ज्यादा खराब स्थिति मुख्य मार्ग, जोहड़ वाले मार्ग व सिलाना मार्ग की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 11:05 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 11:05 PM (IST)
हमारी भी सुनो सरकार , परेशान हैं,गंदा पानी रास्ते में भर रहा है जिसकी वजह से लोग बेहाल
हमारी भी सुनो सरकार , परेशान हैं,गंदा पानी रास्ते में भर रहा है जिसकी वजह से लोग बेहाल

छपरौली(बागपत) : हलालपुर में सड़क और नाली न बनने के कारण गांव का गंदा पानी रास्ते में भर रहा है जिसकी वजह से लोगों का निकलना दुश्वार हो गया है। गांव के सतबीर कश्यप ने बताया कि भले ही ग्राम प्रधान लाख विकास का दावा करता हो, लेकिन वर्तमान में गांव की स्थिति बहुत खराब है। मथन ¨सह का कहना है कि गांव के लोग जलभराव और गंदगी से परेशान हैं। कई बार आला अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है ज्यादातर मार्ग अब जर्जर हालत में पहुंच गए हैं। मार्ग की सबसे ज्यादा खराब स्थिति मुख्य मार्ग, जोहड़ वाले मार्ग व सिलाना मार्ग की है। इन मार्गों पर हर समय पानी व कीचड़ भरा रहता है, जिससे आवाजाही करने वालों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है। ग्राम प्रधान सतपाल ¨सह का कहना है कि जल्द ही मार्गों का नवीनीकरण करा दिया जाएगा

chat bot
आपका साथी