बोले भड़लवासी, धरने को हल्के में ले रहा प्रशासन

संवाद सूत्र दाहा (बागपत): भड़ल गांव में चल रही चर्मशोधन इकाइयों को लेकर तीसरे दिन भी धरना ज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 10:57 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 10:57 PM (IST)
बोले भड़लवासी, धरने को हल्के में ले रहा प्रशासन
बोले भड़लवासी, धरने को हल्के में ले रहा प्रशासन

संवाद सूत्र दाहा (बागपत): भड़ल गांव में चल रही चर्मशोधन इकाइयों को लेकर तीसरे दिन भी धरना जारी रहा। लोगों ने चेतावनी दी कि प्रशासन ने मामले को यदि गंभीरता से नहीं लिया तो गांव में चमड़ा भरी गाड़ियां नहीं घुसने देंगे।

धरनारत लोगों ने बताया कि चर्मशोधन इकाइयों के संचालन से लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं। कृषि भूमि में भी चर्मशोधन के केमिकल युक्त पानी भरने से फसल बेकार हो गई है, जिसका नुकसान किसानों को उठाना पड़ रहा है। इस परेशानी से लखनऊ तक बताया जा चुका है। सुनवाई नहीं होने पर उन्हें धरना देना पड़ा। लोगों ने बताया कि तीसरे दिन भी अधिकारी धरना स्थल नहीं पहुंचे। लोगों ने बताया कि इंसान ही नहीं, पशुओं को भी चर्मरोग की बीमारी फैल रही है। इस मौके पर कृष्णपाल, प्रहलाद फौजी, नवाब, ईश्वर, रामदत्त, जितेंद्र, इंद्रपाल, महकपाल, सुधीर फौजी, जगमेर, अंकुर, रोहित, संजीव, देवेंद्र प्रधान, योगेंद्र आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी