ओमेगा व‌र्ल्ड स्कूल तितरौदा में वेद प्रचार यात्रा का कार्यक्रम

जिला आर्य प्रतिनिधि सभा द्वारा संचालित यज्ञ महोत्सव एवं वेद प्रचार यात्रा अभियान का कार्यक्रम ओमेगा व‌र्ल्ड स्कूल तितरौदा एवं चौधरी कृष्णपाल सिंह मैनेजर के आवास पर यज्ञ एवं भजन के साथ पुट्टी गांव में हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 10:28 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 10:28 PM (IST)
ओमेगा व‌र्ल्ड स्कूल तितरौदा में वेद प्रचार यात्रा का कार्यक्रम
ओमेगा व‌र्ल्ड स्कूल तितरौदा में वेद प्रचार यात्रा का कार्यक्रम

बागपत, जेएनएन। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा द्वारा संचालित यज्ञ महोत्सव एवं वेद प्रचार यात्रा अभियान का कार्यक्रम ओमेगा व‌र्ल्ड स्कूल तितरौदा एवं चौधरी कृष्णपाल सिंह मैनेजर के आवास पर यज्ञ एवं भजन के साथ पुट्टी गांव में हुआ।

प्रतिनिधि सभा के मंत्री रवि शास्त्री ने कहा कि अपने मन में आशा का दीपक सदा जलाए रखें। सफलता और सुख प्राप्ति का यही मूल आधार है। अति आशा भी न रखें। वह क्रोध, चिता और तनाव आदि में डालकर डिप्रेशन तक ले जा सकती है। आशाओं पर ही संसार जीवित है इसलिए आशा को कभी न छोड़ें। व्यक्ति चाहता है, मैं डॉक्टर बनूं, इंजीनियर बनूं ,पायलट बनूं, वकील बनूं, आध्यात्मिक विद्वान बनूं, परोपकारी बनूं या सन्यासी बनूं। इस प्रकार की इच्छाएं उसके मन में होती है। इच्छाओं को पूरी करने के लिए वह अनेक आशाएं रखता है जब माता-पिता और अन्य लोग उसे सहयोग देते हैं, तो वह जीवन में उन्नति कर पाता है। बुद्धिमत्तापूर्वक पुरुषार्थ करें। योगाचार्य मुकेश विद्यालंकार ने कहा कि विद्यार्थी का जीवन योग के द्वारा ही सुंदर बन सकता है। इस दौरान अशोक प्रबोध, आचार्य धर्मवीर आर्य, प्रधानाचार्य राजपाल सिंह, विक्रम सिंह, ओमवीर, जयदेव, प्रधानाचार्य डाक्टर केपी सिंह, चौधरी साहब सिंह, मनीषा तोमर, पूनम, प्रीति, शैली, रेशु, संजीव, बिजेंदर, प्रदीप आदि मौजूद रहे। बीएससी नर्सिंग टाप शिवानी को किया सम्मानित

अग्रवाल मंडी टटीरी : लायंस क्लब की ओर से शुक्रवार को बीएससी नर्सिंग टाप शिवानी शर्मा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समाजसेवी अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि शिवानी शर्मा ने बीएससी नर्सिंग में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त करके पूरे जनपद बागपत एवं कस्बे का गौरव बढ़ाया है। इनके भाई सचिन शर्मा ने बीएससी एवं बहन वंदना शर्मा ने अंग्रेजी बीएफ एवं प्रियंका शर्मा ने डी फार्मा करके अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। लायंस क्लब ने शकुंतला देवी मेमोरिस्ट अवार्ड प्रदान कर बिटिया के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर लायंस क्लब अध्यक्ष दीपक गोयल, पंकज गुप्ता, डा. रामलाल, प्रदीप नैन, आशुतोष मित्तल, पंडित कृष्ण कुमार, चौधरी कृष्णपाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी