प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत

प्राथमिक विद्यालय नंबर एक में स्वयं सेवी संस्था एस्त्रो द्वारा शनिवार को हुए कार्यक्रम में पुरस्कृत हुए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 10:04 PM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 10:04 PM (IST)
प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत
प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत

बागपत, जेएनएन। प्राथमिक विद्यालय नंबर एक में स्वयं सेवी संस्था एस्त्रो द्वारा शनिवार को हुए कार्यक्रम में पर्यावरण दिवस पर हुई ई-प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। वैष्णवी, खुशी, आकांक्षा, राखी, आरती, सूर्या, मनीषा, शैली, सफिया, आरजू, गुलशाना, समीर, रिया, शिवा आदि विजेता छात्र-छात्राओं को एस्त्रो निदेशक सजंय राणा, पर्यावरणविद् रमेशचंद शर्मा, प्रीतम सिंह वर्मा, ओंकार सिंह ने प्रमाण पत्र स्मृति चिह देकर पुरस्कृत किया। उधर, बरनावा के कंपोजिट विद्यालय में भी बच्चों को पुरस्कृत किया। इस दौरान प्रधानाध्यापक ऋषिपाल सिंह, कविता सिंह, रुचि शर्मा, विनय कुमार, रेनू पंवार, ममता, मीनू ढाका, संगीता, दिव्या चौधरी, रचना आदि मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने थपथपाई पैरा निशानेबाज दीपेंद्र सिंह की पीठ

टोक्यो पैरालिंपिक से भाग लेकर लौटे वीर शाहमल राइफल क्लब बिनौली के पैरा निशानेबाज दीपेंद्र सिंह की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हौसला अफजाई की।

क्लब पर पिछले सात साल से निशानेबाजी के कोच अमित श्योराण के निर्देशन में प्रशिक्षण ले रहे दीपेंद्र सिंह बरनावा के डेरा सच्चा सौदा आश्रम में स्वजन के साथ रहते हैं। टोक्यो में संपन्न हुए पैरालंपिक की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में दीपेंद्र ने भाग लिया, जिसमें 600 में से 560 अंक लेकर 24 प्रतिभागियों में 10वां स्थान प्राप्त किया था। समाज का हर वर्ग परेशान: सुरेंद्र

फतेहपुर पुट्टी गांव में शनिवार को आयोजित किसानों की बैठक को वरिष्ठ सपा नेता सुरेंद्र पंवार ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के बनाए गए तीन कृषि कानून किसानों की बर्बादी का कारण है। इस दौरान सुंदर तोमर, जगत सिंह, प्रमोद तोमर, विक्रम सिंह, जगदेव तोमर, सोमपाल कश्यप, सोनी कश्यप, रवि शर्मा, नरेश जाटव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी