पीठासीन अधिकारी और होमगार्ड सड़क हादसों में घायल

दो सड़क हादसों में पीठासीन अधिकारी व होमगार्ड घायल हुए। वे बाइक से पोलिंग पार्टी रवाना स्थल जा रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 06:25 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 06:25 PM (IST)
पीठासीन अधिकारी और होमगार्ड 
सड़क हादसों में घायल
पीठासीन अधिकारी और होमगार्ड सड़क हादसों में घायल

जागरण संवाददाता,बागपत : दो सड़क हादसों में पीठासीन अधिकारी व होमगार्ड घायल हुए। वे बाइक से पोलिग पार्टी रवाना स्थल पर जा रहे थे।

ग्राम तितरौदा निवासी प्रवीण कुमार को ग्राम क्यामपुर के 110 नंबर बूथ पर पीठासीन अधिकारी के पद पर तैनाती दी गई थी। वह बाइक से रविवार को सुबह अपने घर से पोलिग पार्टी रवाना स्थल नगर के एसपीआरसी डिग्री कालेज में जा रहे थे। ग्राम हिसावदा से आगे पहुंचने पर बाइक के सामने अचानक कुत्ता आने से अंसतुलित होकर बाइक रोड पर गिर गई और प्रवीण कुमार घायल हो गए। उसके बावजूद वह पोलिग पार्टी रवाना स्थल पर पहुंचे। उनका अस्पताल में उपचार कराया गया। इनके अलावा होमगार्ड सुनील की मेरठ रोड पर बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। वह घायल हो गए। इलाज के बाद उन्हें चुनावी ड्यूटी के लिए रवाना किया गया।

चुनाव के लिए शराब ले जाते चार तस्कर गिरफ्तार

बागपत : त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर चेकिग अभियान में पुलिस ने विभिन्न स्थानों से चार आरोपितों को गिरफ्तार कर 23 पेटी शराब बरामद की।

बड़ौत कोतवाली पुलिस ने शनिवार को कोताना रोड से आरोपित शिवकुमार निवासी विष्णु गार्डन तिलकनगर दिल्ली को गिरफ्तार किया। उसकी वैगनार कार से 12 पेटी देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद हुई। कस्बा बड़ौत से आरोपित अनुज को गिरफ्तार कर 20 पव्वा देशी शराब यूपी मार्का बरामद की। बागपत कोतवाली पुलिस ने ग्राम सिसाना के जंगल से गांव के ही आरोपित परवेंद्र को गिरफ्तार कर दस पेटी अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का बरामद की। आरोपित परवेंद्र यमुना के रास्ते हरियाणा से शराब लेकर आ रहा था। बिनौली पुलिस ने सीएचसी के पास से आरोपित विरेन्द्र उर्फ लाला को गिरफ्तार कर 40 पव्वा देशी शराब यूपी मार्का बरामद किया।

chat bot
आपका साथी