कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर की तैयारियां जोरों पर

रविवार को गुराना रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर बैठक में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 09:34 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 09:34 PM (IST)
कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर की तैयारियां जोरों पर
कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर की तैयारियां जोरों पर

बागपत, जेएनएन। रविवार को गुराना रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर बैठक में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

जिलाध्यक्ष डा. यूनुस चौधरी ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लाक अध्यक्ष, न्याय पंचायत अध्यक्ष, ग्राम अध्यक्ष समेत सभी को प्रशिक्षण शिविर में भाग लेना आवश्यक है। चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ता शिविर में अधिक से अधिक भीड़ जुटाकर दावेदारी मजबूत करें।

उन्होंने कहा कि 2022 में परिवर्तन का जनता मन बना चुकी। कांग्रेस का 29-30 साल का वनवास खत्म होने वाला है। भाजपा की गलत नीतियों के कारण आमजन परेशान हैं। शहर अध्यक्ष राकेश शर्मा, घनश्याम शर्मा, अनिल तोमर, खिले राम गुर्जर, बेगराज, राजीव सेन, विनोद शर्मा, ओमकार दत्त शर्मा, सचिन देव, यशवीर, रामपाल आदि मौजूद रहे। क्षेत्रीय महामंत्री बने निरपुड़ा के प्रियव्रत राणा

निरपुड़ा निवासी छात्र नेता प्रियव्रत राणा को रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष आदित्य पंवार द्वारा क्षेत्रीय महामंत्री बनाया गया है।

रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के निर्देशानुसार छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. राजीव बालियान की संस्तुति पर क्षेत्रीय अध्यक्ष आदित्य पंवार ने प्रियव्रत राणा को क्षेत्रीय महामंत्री बनाया है। वहीं, प्रियव्रत राणा के क्षेत्रीय महामंत्री बनने पर बिजेंद्र राणा, सुरेश पंवार, मनोज पंवार, मुकेश तोमर, धर्मपाल, सुदेशपाल आदि ने खुशी जाहिर की। जन आरोग्य मेले में टीम ने जांचे मरीज

स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को खेकड़ा, बड़ागांव व रटौल पीएचसी पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया। रटौल पीएचसी पर डा. साजिया ने 80 मरीजों की जांच की। अधिकांश मरीज वायरल बुखार से ग्रस्त थे।

मौसम बदलने के कारण अधिकांश मरीज खांसी व जुकाम से ग्रस्त थे। फार्मासिस्ट संजय, मीटू आदि का सहयोग रहा। खेकड़ा व बड़ागांव पीएचसी पर टीम ने 132 मरीजों की जांच कर दवाइयां वितरित की। 56 मरीजों के खून की स्लाइड बनाई।

chat bot
आपका साथी