एनएच पर पुलिस की सख्ती, काटे बेवजह घूमने वालों के चालान

लाकडाउन में नियमों को धता बताकर एनएच पर घूमते कई वाहन सवार के पुलिस ने चलाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 11:10 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 11:10 PM (IST)
एनएच पर पुलिस की सख्ती, काटे बेवजह घूमने वालों के चालान
एनएच पर पुलिस की सख्ती, काटे बेवजह घूमने वालों के चालान

बागपत, जेएनएन। लाकडाउन में नियमों को धता बताकर एनएच पर घूमते कई वाहन सवार के पुलिस ने चालान काटे।

कोरोना संक्रमण से बचाने को पुलिस रोजाना सभी से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील कर रही है, पर कुछ लोग मानने को तैयार नहीं हैं। गली-मोहल्लों संग एनएच पर भी बिना वजह वाहन सवार घूम रहे हैं। बुधवार को इंस्पेक्टर रवेंद्र सिंह ने हरेक चौकी पर तैनात अधीनस्थों को एक्टिव रहने के निर्देश दिए। पुलिस ने दिल्ली यमुनोत्री नेशनल हाईवे की पाठशाला चौकी पर चेकिग की। पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक वाहन सवारों को बेवजह व बिना मास्क के घूमते हुए पाया। सभी पर चालानी कार्रवाई कर दोबारा ऐसे घूमते मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। पुलिस की सख्ती पर खेकड़ा में भी बहुत कम लोग सड़कों पर दिखाई दिए। इंस्पेक्टर का कहना है कि नियम पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 128 लोगों के चालान 61 पर मुकदमा दर्ज

कोविड-19 के वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लाकडाउन व्यवस्था लागू कर रखी है। उसके बावजूद कुछ लोग कोविड की गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे है। शारीरिक दूरी तो दूर लोग एकत्र होकर बातें करते हैं। बगैर मास्क के रोड पर घूमते हैं। कई दुकानदार तो दुकान भी खोलकर सामान की बिक्री करते हैं। पुलिस ने बुधवार को अभियान चलाकर 24 मुकदमें दर्ज कर 61 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। बागपत कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर खड़े होकर वार्ता कर रहे मुसर्रफ निवासी पुराना कस्बा व पांच अज्ञात व्यक्ति, नितिन निवासी मोहल्ला मुगलपुरा व सात अज्ञात व्यक्ति, जोनी निवासी मोहल्ला मुगलपुरा व छह अज्ञात व्यक्ति, अनस निवासी पुराना कस्बा व नौ अज्ञात व्यक्ति, इदरीश निवासी पुराना कस्बा व सात अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की। बड़ौत कोतवाली पुलिस ने कई दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की। बगैर मास्क के रोड पर घूमने पर 128 लोगों के चालान कर एक लाख 28 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। उधर एएसपी मनीष कुमार मिश्र का कहना है कि कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

chat bot
आपका साथी