अपराधियों से गठजोड़ पर हेड मोहर्रिर निलंबित

पुलिस व अपराधियों के गठजोड़ की एक बार फिर पोल खुल गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 08:40 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 08:40 PM (IST)
अपराधियों से गठजोड़ पर हेड मोहर्रिर निलंबित
अपराधियों से गठजोड़ पर हेड मोहर्रिर निलंबित

बागपत, जेएनएन। पुलिस व अपराधियों के गठजोड़ की एक बार फिर पोल खुल गई है। इस पर संज्ञान लेते हुए एसपी ने थाना सिघावली अहीर के हेड मोहर्रिर को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू करा दी है।

एसपी नीरज कुमार जादौन के मुताबिक सिघावली अहीर थाना प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी ने रिपोर्ट दी है कि हेड मोहर्रिर हेड कांस्टेबल सत्यवीर सिंह संदिग्ध व आपराधिक प्रवृत्तियों के व्यक्तियों से मेल-मिलाप रखते हैं। हेड कांस्टेबल के द्वारा अपने कर्तव्य पालन के प्रति घोर लापरवाही बरती गई है। हेड कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई आसन्न है। उच्च कोटि का रखें आचरण

एसपी ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि ड्यूटी के दौरान अपना आचरण उच्च कोटि का रखें। पुलिस आचरण नियमावली का पालन करें। लापरवाही करने वालों पर कठोरतम दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। पुलिसकर्मियों का रहा अपराधियों से पुराना नाता

बागपत के पुलिसकर्मियों का अपराधियों की मिलीभगत का पुराना नाता रहा है। एक पुलिसकर्मी ने अपराधियों के साथ मिलकर मेरठ की एक पुलिस चौकी में चोरी की मोटर साइकिल ही कटवा दी थी। पुलिस की छापामारी के दौरान आरोपित पुलिसकर्मी फरार हो गया था। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। बाद में उसको सलाखों के पीछे जाना पड़ा था। बागपत में लंबे समय तैनात रहने वाले एक पुलिसकर्मी ने रालोद नेता एवं पेट्रोल पंप स्वामी से कुख्यात अजित उर्फ हप्पू के नाम से मांगी गई रंगदारी की घटना में भूमिका निभाई थी। हालांकि उस समय सिपाही बागपत में तैनात नहीं था। बड़ौत पुलिस ने आरोपित पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया था।

chat bot
आपका साथी