माफिया की चिंता छोड़ वसूली में जुटी रही पुलिस

ईपीई पर तैनात पीसीआर पुलिस को मोस्ट वांटेड विकास दुबे की गिरफ्तारी से कुछ मतलब नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 07:55 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 07:55 PM (IST)
माफिया की चिंता छोड़ वसूली में जुटी रही पुलिस
माफिया की चिंता छोड़ वसूली में जुटी रही पुलिस

बागपत, जेएनएन। ईपीई पर तैनात पीसीआर पुलिस को मोस्ट वांटेड विकास दुबे की गिरफ्तारी से कुछ लेना-देना नहीं है। पुलिस दिन भर पशुओं से भरे वाहनों से उगाही करने में लगी रही।

दो दिन से कानपुर के चौबेपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपित विकास दुबे की लोकेशन दिल्ली- एनसीआर में मिल रही है। बुधवार को सुबह पुलिस ने बागपत में बॉर्डर पर चेकिग शुरू कर दी थी। वहीं देश के सबसे हाईटेक ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर तैनात पीसीआर पुलिस को उसकी गिरफ्तारी से कोई मतलब नहीं है। तैनात कर्मचारियों ने गाड़ी को बागपत से एंट्री करने वाले बूथ पर खड़ा किया। इसके बाद पशुओं से लदे वाहनों से वसूली शुरू कर दी। एक वाहन को रकम नहीं देने पर कागजात लेकर कुछ दूरी पर खड़ा कर दिया। दूसरे वाहन चालक से रकम लेकर वाहन सवारों ने पुलिस को दी, तो ही कागजात वापस किए। बता दें कि पूर्व में वाहनों से वसूली की शिकायत कई बार अधिकारियों से की जा चुकी है, परंतु अधिकारियों के एक्शन नहीं लेने पर कर्मचारियों के हौसले बुलंद है। किसी भी ओवरलोड या पशु लदे वाहन को बिना रकम दिए आगे नहीं जाने दिया जाता है। करीब डेढ़ माह पूर्व पीछा करने पर पशु लदे वाहन से पुलिस के प्राइवेट वाहन को टक्कर भी मारी थी, परंतु फजीहत से बचने के लिए पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई नहीं की थी।

इंस्पेक्टर आरके शर्मा का कहना है कि जांच कर संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी